IND vs AUS: एडिलेड में भारत का सरेंडर, इन 5 वजहों से हुई पिंक बॉल टेस्ट में रोहित ब्रिगेड की फजीहत

एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में केवल 175 रन ही बना सकी.
Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. एडिलेड में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम पहली पारी में 180 और दूसरी पारी में केवल 175 रन ही बना सकी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 19 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी हासिल कर लिया.

बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी बेहद खराब रही. दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय टीम 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी. साथ ही कोई भी बल्लेबाज 50 आंकड़ा पार नहीं कर सका. ओपनर्स से लेकर मिडिस ऑर्डर तक सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. खासकर स्विंग और उछाल भरी पिच पर बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए. युवा नीतीश रेड्डी के अलावा काई भी बल्लेबाज अटैक करता नहीं नजर आया.

गेंदबाजी में धार की कमी

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जरूर कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों का साथ नहीं मिला. मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए, हर्षित राणा की गेंदबाजी बेहद महंगी साबित हुई. पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने विकेट टू विकेट गेंदबाजी की थी, लेकिन एडिलेड में इसके उलट किया. इस कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हुई. मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति ने भी भारतीय टीम को काफी प्रभावित किया.

रोहित की खराब कप्तानी बनी वजह

टीम इंडिया की इस बुरी हार के पीछे रोहित शर्मा की कप्तानी भी एक वजह बनी. पर्थ टेस्ट में जिस तरह को खेल भारतीय टीम ने बुमराह की कप्तानी में दिखाया, वो ऊर्जा रोहित के साथ नजर नहीं आई. फील्ड प्लेसमेंट में भी कमी नजर आई, हेड जब शतक से दूर थे तब स्लिप में एक कैच आया और स्लिप में कोई फिल्डर ही नहीं था.

कोहली और रोहित का फ्लॉप शो

पिछले टेस्ट में शतक जमाने वाले विराट कोहली से उम्मीदें थीं कि वे अपनी फॉर्म को बरकरार रखेंगे. लेकिन एडिलेड में उनकी पुरानी कमजोरी फिर उजागर हुई. स्विंग और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर कोहली दोनों पारियों में 7 और 11 रन बनाकर आउट हुए.

दूसरी ओर, कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म और भी ज्यादा चिंता का विषय बन गई है. रोहित ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए. मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में शतक लगाने के बाद से रोहित के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: एडिलेड में हार से भारत की बढ़ी मुश्किलें, WTC रैंकिंग में तीसरे नंबर पर फिसला, जानें क्या हैं समीकरण

खराब फील्डिंग बनी हार की बड़ी वजह

भारतीय टीम की हार में खराब फील्डिंग भी एक बड़ा कारण रही. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 140 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दो जीवनदान मिले. यदि भारतीय फील्डर उनका कैच पकड़ने में सफल रहते, तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता.

ज़रूर पढ़ें