CG News: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकारी नौकरी में मिलेगा आरक्षण
CG News: छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को अब सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलेगा. खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी में नियुक्ति देने के लिए कमेटी गठित की गई है, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हैं.
खेल मंत्री ने दी जानकारी
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि प्रदेश के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए कमेटी गठित की गई है, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हैं. वहीं, वन मंत्री केदार कश्यप और खेल मंत्री टंक राम वर्मा समेत सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी और खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी को सदस्य और सचिव बनाए गए हैं.
खेल अलंकरण समारोह को लेकर साधा निशाना
खेल अलंकरण समारोह को लेकर मंत्री टंक राम वर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अलंकरण समारोह को बंद कर दिया था. अब सरकार ने चार साल का अलंकरण समारोह आयोजित किया और खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया. छत्तीसगढ़ क्रीडा प्रोत्साहन योजना लागू किया. खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने का काम किया है. बस्तर ओलंपिक चल रहा है.
खिलाड़ी कर रहे मांग
जानकारी के मुताबिक खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी में नियुक्ति के लिए आरक्षण का आदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जारी कर दिया है. साल 2015 से उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी नहीं मिली है. पिछले 9 साल से ऐसे सभी खिलाड़ी नौकरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, खेल मंत्री, और खेल विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. अब इसके लिए कमेटी गठित की गई है.
ये भी पढ़ें- CGPSC घोटाला मामले में आरती वासनिक गिरफ्तार, रेड में CBI को मिले कई अहम सबूत
खिलाड़ियों ने किया था प्रदर्शन
पिछली सरकार में कई बार उत्कृष्ठ खिलाड़ियों ने नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था. वहीं, प्रदेश में साय सरकार बनने के बाद खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री साय और खेल मंत्री टंक राम वर्मा को शासकीय नौकरी देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. अब जल्द ही इन खिलाड़ियों नौकरी मिल सकती है.