IPL में अनसोल्ड रहे विदेशी खिलाड़ियों को PSL के लिए खरीदेगा पाकिस्तान, लंदन या दुबई में होगा ड्राफ्ट
PSL: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के बीच पीसीबी के लिए पीएसएल के अगले सीजन और उसके शेड्यूल जारी करने की चुनौती है. पीसीबी ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने क्रिकेट जगत में उसे आलोचनाओं का शिकार बना दिया है.
पीएसएल फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल में अनसोल्ड रहे विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की योजना बनाई है. इसमें केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, आदिल राशिद, एलेक्स कैरी, केशव महाराज, शाई होप, डेरेल मिचेल, जॉनी बेयरस्टो और अकील हुसैन जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
आईपीएल के अनसोल्ड खिलाड़ियों को शामिल करने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि ये खिलाड़ी पीएसएल को बीच में न छोड़ें. आईपीएल और पीएसएल के शेड्यूल में संभावित टकराव के चलते फ्रेंचाइजी इस तरह की रणनीति अपनाने पर मजबूर हो गई हैं.
आईपीएल और पीएसएल होंगी एक साथ
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025, फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में आयोजित होगी. यह वही समय है जब हर साल पीएसएल होता है. चैम्पियंस ट्रॉफी के कारण पीएसएल का अगला सीजन मार्च-अप्रैल में खेला जाएगा, जो कि आईपीएल के साथ टकरा सकता है.
विदेशी खिलाड़ी आमतौर पर आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि वहां उन्हें ज्यादा पैसा मिलता है. पिछले सीजनों में कई विदेशी खिलाड़ी पीएसएल को बीच में छोड़कर आईपीएल खेलने चले गए थे, जिससे लीग की लोकप्रियता और रोमांच प्रभावित हुआ.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में भारत का सरेंडर, इन 5 वजहों से हुई पिंक बॉल टेस्ट में रोहित ब्रिगेड की फजीहत
लंदन या दुबई में होगा ड्राफ्ट?
रिपोर्ट्स की मानें तो, पीएसएल फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों के मैनेजर और क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया है ताकि यह पक्का किया जा सके कि खिलाड़ी पीएसएल के पूरे सीजन में उपलब्ध रहें. साथ ही, पीएसएल ड्राफ्ट को लंदन या दुबई में आयोजित करने पर भी चर्चा हो रही है.