AAP ने पटपड़गंज सीट से Manish Sisodia को क्यों नहीं दिया टिकट? ये है बड़ी वजह
AAP Candidates List: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Elections) के लिए आम आदमी पार्टी ने अभी तक जिन 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, उनसे में 20 सीटों पर या तो उम्मीदवार बदल दिए गए हैं या फिर पार्टी ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है. लेकिन, सबसे हैरान करने वाला नाम मनीष सिसोदिया का है, क्योंकि उनकी पारंपरिक सीट बदल दी गई है.
आम आदमी पार्टी ने सोमवार को जिन 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है, उसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा राखी बिडलान की सीट भी बदल दी गई है. हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले शिक्षाविद् अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है, जहां से पहले मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते थे. मनीष सिसोदिया को अब जंगपुरा से टिकट दिया है. इसके बाद से चर्चा तेज हो गई है कि आखिर किन कारणों से सिसोदिया की सीट बदली गई.
क्यों कटा पटपड़गंज से सिसोदिया का टिकट?
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से तीन बार विधायक चुने गए. उन्होंने 2013, 2015 और 2020 के चुनावों में यहां से जीत हासिल की थी, लेकिन 2020 के चुनाव में उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि वह अपना चुनाव हार जाएंगे. हालांकि, भाजपा के रविन्द्र सिंह नेगी के सामने वह तीन हजार वोटों के कम मार्जिन से चुनाव जीतने में सफल हो गए थे. पार्टी ने इस बार टिकट वितरण के लिए इंटरनल सर्वे को आधार बनाया है और इस सर्वे के मुताबिक पटपड़गंज सीट सिसोदिया के लिए सेफ नहीं मानी जा रही थी.
सिसोदिया की सीट से अवध ओझा को टिकट
शराब नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया करीब डेढ़ साल जेल में रहने के बाद बाहर आए हैं और ऐसे में वह अधिक समय अपने क्षेत्र को नहीं दे पाए. लेकिन सिसोदिया को टिकट न देने के पीछे बड़ी वजह इंटरनल सर्वे को ही माना जा रहा है.
पार्टी में कुछ दिनों पहले शामिल होने वाले अवध ओझा को लेकर पहले ही कयास लगाये जा रहे थे कि पटपड़गंज सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है. वहीं जानकारों का यह भी कहना है कि अगर आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्ता में आने में कामयाब होती है तो अवध ओझा को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती थी, जो पहले सिसोदिया के पास था.
ये भी पढ़ें: Delhi Election: अवध ओझा को AAP ने पटपड़गंज से दिया टिकट, सिसोदिया की बदली सीट, देखें पूरी लिस्ट
दिलीप पांडेय को भी टिकट नहीं
आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट की बात करें तो, इसमें जंगपुरा के विधायक प्रवीण देशमुख का टिकट काट दिया गया है. साथ ही विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान को मादीपुर से उतारा गया है. इस तरह से मादीपुर सीट से विधायक गिरीश सोनी का टिकट कट गया है.
राखी बिडलान की सीट रही मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक को पार्टी ने टिकट दिया है. दूसरी लिस्ट में दिलीप पांडेय का भी नाम नहीं है. तिमारपुर से दिलीप पांडेय की जगह सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को टिकट दिया गया है, जो दो बार बीजेपी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं और कुछ दिनों पहले ही वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
जनकपुरी सीट पर AAP ने वर्तमान विधायक राजेश ऋषि का टिकट काटकर प्रवीण कुमार को उम्मीदवार बनाया है. वह इस वक्त नगर निगम में पार्षद हैं. इसके अलावा मुंडका सीट पर भी पार्टी ने उम्मीदवार बदले हैं और धर्मपाल लाखरा का टिकट काटकर जसबीर कारला को यहां से उम्मीदवार बनाया गया है.