कौन हैं Sanjay Malhotra जो बने RBI के नए गवर्नर? 11 दिसंबर को संभालेंगे कार्यभार

संजय मल्होत्रा मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. वे 11 दिसंबर को नए गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
Sanjay Malhotra

संजय मल्होत्रा

Sanjay Malhotra: RBI को उसका नया गवर्नर मिल गया है. केंद्र सरकार ने आज सोमवार को संजय मल्होत्रा के नाम को मंजूरी दे दी है. संजय मल्होत्रा मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. वे 11 दिसंबर को नए गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे. वे राजस्थान कैडर से 1990 बैच के IAS के अधिकारी हैं. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. वे फिलहाल वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं.

संजय मल्होत्रा ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT, कानपुर से कंप्यूटर साइंस में पूरी की है. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव ने उन्हें प्रशासनिक सेवाओं में कुशलता और दूरदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए सशक्त बनाता है.

33 वर्षों का है अनुभव

संजय मल्होत्रा को प्रशासनिक सेवाओं में 33 वर्षों का अनुभव है. उन्होंने फाइनेंस, टैक्सशेन, आईटी, माइनिंग और पावर जैसे क्षेत्रों में काम किया है. वर्तमान में वे रेवेन्यू सचिव के रूप में कार्यरत हैं. इससे पहले, उन्होंने फाइनेंस विभाग में सचिव के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. केंद्र और राज्य सरकारों के फाइनेंस और टैक्सेशन से जुड़े विभागों में उनका योगदान रहा है.

यह भी पढ़ें: AAP ने पटपड़गंज सीट से Manish Sisodia को क्यों नहीं दिया टिकट? ये है बड़ी वजह

क्या होंगी चुनौतियां

गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा के सामने डिजिटल बैंकिंग को सुदृढ़ बनाने, इन्फ्लेशन को नियंत्रित करने और देश के वित्तीय ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने की चुनौतियां होंगी. इसके साथ ही, आर्थिक सुधारों को गति देने और भारत को ग्लोबल फाइनेंस मैप पर अधिक सशक्त बनाने की संभावनाएं भी हैं.

ज़रूर पढ़ें