Indian Coast Guard और फिलीपींस तटरक्षक बल के बीच दिल्ली में दूसरी द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
भारतीय तटरक्षक बल 8 से 12 दिसंबर तक फिलीपींस तटरक्षक बल (PCG) के चार सदस्यीय डेलिगेशन की मेजबानी कर रहा है, जो 22 अगस्त 2023 को दोनों तटरक्षक बलों के बीच MoU के तहत सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है.
MoU के बाद यह दूसरी द्विपक्षीय बैठक है, जो 9 दिसंबर (सोमवार) को नई दिल्ली में कोस्ट गार्ड हेडक्वाटर में हुई. इस बैठक में भारतीय तटरक्षक बल का नेतृत्व उपमहानिदेशक इंस्पेक्टर जनरल अनुपम राय ने किया, जबकि फिलीपींस तटरक्षक बल का नेतृत्व डिप्टी कमांडेट फॉर एडमिनिस्ट्रेशन, रियर एडमिरल एडगर एल यबानेज ने किया.
इन मुद्दों पर चर्चा
इस द्विपक्षीय बैठक में समुद्री खोज और बचाव (SAR), समुद्री कानून प्रवर्तन, समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई. दोनों पक्षों ने समुद्री आपात स्थितियों का तेजी से जवाब देने के लिए संयुक्त खोज और रेस्क्यू ऑपरेशन को सुदृढ़ बनाने के साथ ही संसाधनों के आदान-प्रदान पर जोर दिया. इस दौरान समुद्री अपराधों जैसे तस्करी, मानव तस्करी और अवैध मछली पकड़ने जैसे ट्रांसनेशनल अपराधों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. वहीं पर्यावरणीय खतरों से निपटने के लिए प्रशिक्षण और संसाधनों के आदान-प्रदान पर बल दिया गया.
रक्षा उत्पादन विभाग से मुलाकात
फिलीपींस का डेलिगेशन इस दौरे पर रक्षा उत्पादन विभाग के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेगा. यह मुलाकात देश की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत स्वदेशी जहाज निर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है. बता दें कि अगस्त 2023 में साइन किए गए MoU का उद्देश्य इंडो-पेसिफिक रीजन में एक सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त समुद्री वातावरण सुनिश्चित करना है.