PM Modi Prayagraj Visit: महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, 5500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन
PM Modi Prayagraj Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं. प्रयागराज में पीएम महाकुंभ 2025 के लिए 5500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने संगम में पूजा-अर्चना करने के बाद लेटे हनुमान जी के भी दर्शन किए. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा के संबाधित किया.
प्रयागराज में जनसभा को संभोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है. इन नदियों के प्रवाह की पवित्रता, इन तीर्थों का जो महत्व, महात्मय है उनका संगम है, उनका योग, उनका संयोग, उनका प्रभाव, उनका प्रताप, यह प्रयाग है.”
पीएम ने कई परियाजनाओं की किया शिलान्यास
प्रयागराज में पीएम ने 5500 करोड़ की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें कई परियोजनाएं महाकुंभ 2025 के लिए हैं. कुंभ के साथ-साथ प्रयागराज के विकास की भी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है, जिनमें कई रेल व सड़क, 10 प्लाईओवर और रिवरफ्रंट शामिल है.
इनके साथ-साथ पीएम ने कई प्रमुख मंदिरों के गलियारों का भी उद्घाटन किया, जिनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं. इन सभी परियोजनाओं से अगले साल होने वाले महाकुंभ 2025 में भक्तों को सहुलीयत होगी और कुंभ का अनुभव सुगम होगा.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित लड़ेंगे चुनाव, क्या मां की हार का ले पाएंगे बदला?
कुंभ के लिए चैटबॉट भी करेंगे शुरु
पीएम मोदी अपने इस दौरे पर आज महाकुंभ 2025 के लिए एक सहायक चैटबॉट भी शुरु किया है. यह चैटबॉट कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सहायक होगा. कुंभ में उनका मार्गदर्शन करेगा. ये भारत की बढ़ती डिजिटल क्रांती का भी प्रतीक है.