IND vs AUS: गाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होंगे बदलाव! रोहित कर सकते हैं पारी की शुरुआत, देखें संभावित प्लेइंग 11
IND vs AUS: एडिलेड में हार के बाद टीम इंडिया गाबा में कई बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है. यह मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, और यह मुकाबला सीरीज का रुख तय कर सकता है.
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. इस हार के बाद केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है. टीम में संभावित बदलावों के चलते रोहित शर्मा फिर से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, जबकि केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में खेलते देखा जा सकता है.
ओपनिंग में हो सकती है रोहित की वापसी
गाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा नजर आ सकते हैं. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल का खेलना तय है, जो सीरीज में अब तक बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं. विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें स्थान पर उतर सकते हैं.
छठे नंबर पर केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है. मिडिल ऑर्डर में राहुल का अनुभव टीम के लिए अहम हो सकता है. स्पिन विभाग में अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर या रवींद्र जडेजा को शामिल किया जा सकता है. जडेजा की ऑलराउंड क्षमता और सुंदर की स्पिन गेंदबाजी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. निचले क्रम में नितीश कुमार रेड्डी की एंट्री लगभग पक्की है.
यह भी पढ़ें: D Gukesh पर हुई पैसों की बारिश, वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने पर इतनी मिली प्राइज मनी
आकाशदीप को मिल सकता है मौका
तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ आकाशदीप को शामिल किया जा सकता है. सीरीज के पहले दोनों टेस्ट का हिस्सा रहे हर्षित राणा को तीसरे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड