IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ा गाबा टेस्ट का पहला दिन, ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में बनाए 28 रन, अब दूसरे दिन के खेल पर रहेगी नज़र

भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट गाबा में खेले जा रहा है. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. पर्थ टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज करके सीरीज में बढत बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्र्रेलिया ने एडिलेड में सीरीज बराबर करदी.
BCCI

गाबा में लगातार हो रही है बारिश

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. पर्थ टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज करके सीरीज में बढत बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्र्रेलिया ने एडिलेड में सीरीज बराबर करदी.

गाबा टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले दिन केवल 13 ओवर का खेल हुआ है. ऑस्ट्र्रेलिया ने बिना विकेट गवाए 28 रन बनाए. पहले दिन लगातार बारिश होती रही. अब दूसरे दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरु किया जाएगा.

दोनों टीमों में हुए बदलाव

गाबा टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने बदलाव किए हैं. टीम इंडिया ने आर अश्विन की जगह रवींद्र जड़ेजा को मौका दिया है. वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को मौका दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जीत दर्ज करने का बाद भी स्कॉट बोलंड की जगह जोश हेजलवुड की वापसी हुई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

ज़रूर पढ़ें