Mahadev App Case: कोलकाता में ED की कार्रवाई जारी, शेयर ब्रोकर की गिरफ्तारी के बाद अब मारी रेड, 130 करोड़ फ्रीज
Mahadev App Case: बहुचर्चित ऑनलाइन बेटिंग महादेव ऐप केस में ED की कार्रवाई लगातार जारी है. कुछ दिनों पहले इस केस में ED की टीम ने कोलकाता से शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार किया था. अब उसके और गौरव के सहयोगियों के 6 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी है. साथ ही 130 करोड़ रुपए का शेयर फ्रीज कर दिया है.
कोलाकाता में ED की रेड
ED की टीम ने महादेव सट्टा में मनी लॉड्रिंग और हवाला केस में कोलकाता में रेड मारी है. अधिकारियों ने कुछ दिनों गिरफ्तार शेयर ब्रोकर गोविंद केडिया के प. बंगाल स्थित 6 से ज्यादा ठिकानों में छापेमारी की. जांच के दौरान आरोपी के घर से दस्तावेज मिला है. आरोपी ने सट्टे का पैसा शेयर मार्केट में लगाया था.
130 करोड़ का शेयर फ्रीज
ED ने आरोपी शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया के बैंक, डीमैट खाता में जमा पैसा समेत 130 करोड़ का शेयर को फ्रीज किया है. ED के अधिकारियों का दावा है कि दुबई से गोविंद के पास हवाला के माध्यम से पैसा आता था. उसे वह शेयर मार्केट में निवेश करता था. उसने कई शैल कंपनियां भी बनाई हैं, जिसके माध्यम से सट्टे की काली कमाई को सफेद किया गया है. महादेव सट्टा मामले में अब तक ED ने 2426.18 करोड़ से ज्यादा कैश और संपत्ति फ्रीज किया है.
ED की टीम ने 7 दिसंबर को महादेव ऐप घोटाला मामले में शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. गौरव के खिलाफ महादेव घोटाला मामले में गिरफ्तार नितिन टिबरेवाल समेत कई अन्य आरोपियों की ब्लैक मनी को शेयर ट्रेडिंग के जरिए व्हाइट मनी में बदलने का आरोप है.