Raipur: बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर विभिन्न आयोजन, जनजातीय गौरव दिवस पर कौशल्या साय करेंगी छात्रों को सम्मानित
Raipur: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को हर साल जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल देश भर में बिरसा मुंडा की 150वीं जंयती पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. रायपुर के डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर कॉलेज में भी इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में विजय छात्रों को अब CM विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय सम्मानित करेंगी.
जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन
हर साल 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है. यह दिवस सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण देने, राष्ट्रीय गौरव को बढ़ाने, वीरता और आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने में आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है. इस साल बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है.
जनजातीय गौरव दिवस में कौशल्या साय होंगी मुख्य अतिथि
जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 16 दिसंबर को रायपुर के डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में आर आर फिल्म का कोमड़म भीमडू गीत प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही जनजातीय संस्कृति और कला पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. छात्राओं द्वारा जानजातिय लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.
कौशल्या साय करेंगी छात्रों को सम्मानित
इस कार्यक्रम में कौशल्या साय जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगी. इसमें निबंध प्रतियोगिता-जनजातीय संघर्ष की कहानी में प्रथम रुमा मरकाम और अपर्णा पाण्डेय, द्वितीय दीक्षा देवांगन और कल्पना साहू, तृतीय निशा कुंभकार और डिगेश्वरी वर्मा को सम्मानिक करेंगी. इसके अलावा पॉट सजाओ प्रतियोगि, दिया सजाओं प्रतियोगिता, ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता- छत्तीसगढ़ की जनजातियों का गौरवशाली इतिहास, पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: अब सबका होगा अपना घर! CM साय ने 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभांरभ
कौशल्या साय को विशेष लोकप्रियता
बता दें कि कौशल्या साय गरीब परिवारों के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका से जुड़े क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहती हैं. लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए वह निरंतर प्रयास करती रहती हैं. जनजातीय समाज के लोगों के बीच उनके द्वारा किए गए कार्य से उन्हें विशेष लोकप्रियता मिली है.