नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल बनाम संदीप दीक्षित, कालकाजी से आतिशी चुनाव मैदान में, AAP की एक और लिस्ट जारी
Delhi Elections:: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यहां से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. AAP की नई लिस्ट में सीएम आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी जबकि सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ेंगे.
सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, ओखला से अमानतुल्ला खान चुनाव लड़ेंगे. वहीं बाबरपुर से मंत्री गोपाल राय चुनाव लड़ेंगे. इलके अलावा, तिलक नगर से जरनैल सिंह चुनाव लड़ेंगे. मुकेश कुमार अहलावत सुल्तानपुर माजरा से और रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से चुनाव लड़ेंगे.
राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक
सदर बाजार से सोम दत्त और बल्लीमारान से इमरान हुसैन चुनाव लड़ेंगे. राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक चुनाव लड़ेंगे. राघव चड्ढा के राज्यसभा जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी और 2022 के उपचुनाव में दुर्गेश पाठक ने यहां से जीत दर्ज की थी.
आम आदमी पार्टी ने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 20 वर्तमान विधायकों के टिकट काटे गए हैं. जबकि तीन सीटों पर उनके घरवालों को टिकट दिया गया है. केजरीवाल ने इसके पहले जारी हुई लिस्ट में दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट दिया था.
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल बनाम संदीप दीक्षित
इस लिस्ट में सबसे बड़ा मुकाबला नई दिल्ली सीट पर है जहां अरविंद केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित होंगे. वे पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं. इसी नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को चुनाव में मात दी थी. अब एक बार फिर शीला दीक्षित के बेटे नई दिल्ली से चुनाव मैदान में हैं, जिसके बाद यहां रोचक मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: “CM तो मैं ही बनूंगा, आतिशी तो…”, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने क्यों कहा ऐसा?
केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं आम आदमी पार्टी की लिस्ट आने के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा, “आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है.”
केजरीवाल ने कहा, “उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है – “केजरीवाल हटाओ”. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं – “केजरीवाल को खूब गाली दी”. हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है.”