राज्यसभा में खड़गे का भाजपा पर पलटवार, बोले- RSS नेताओं ने संविधान का किया विरोध, अब नेहरू को दे रहे गाली
Winter Session: सोमवार, 16 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के पहले दिन की शुरुआत केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने कांग्रेस और इंदिरा गांधी के शासन पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी परिवार और वंशवाद की मदद करने के लिए बेशर्मी से संविधान में संशोधन करती रही है. ये संशोधन लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की रक्षा के लिए किए गए हैं. इस प्रक्रिया का इस्तेमाल अपने परिवार को मजबूत करने के लिए किया गया.
101 किसानों के ‘जत्थे’ को हरियाणा पुलिस द्वारा शंभू बॉर्डर पर रोके जाने के बाद ‘दिल्ली चलो’ मार्च वापस लेने के बाद, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सोमवार, 16 दिसंबर को पंजाब के बाहर के राज्यों में ‘ट्रैक्टर मार्च’ की घोषणा की थी. पंढेर ने बुधवार, 18 दिसंबर को पंजाब में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ‘रेल रोको’ की भी घोषणा की है.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पंजाब में ‘रेल रोको’ आंदोलन के लिए 13,000 गांवों में रहने वाले लोगों को दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रैक को जाम करने के लिए बुलाया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…