Chhattisgarh: ट्रक और कार के बीच हुई भिड़ंत, 7 लोगों की मौत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है, जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हैं.
Chhattisgarh news

कार और ट्रक में भिड़ंत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है, जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हैं. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए है. ये घटना डौंडी थाना इलाके के चोरहापड़ाव की है. बताया जा रहा है ये सभी नामकरण कार्यक्रम से लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bilaspur में पुष्पा फिल्म का डॉयलाग बोलते हुए नाबालिग ने किया फायर, दादी और युवक हुए घायल…

ट्रक चालक मौके से फरार

एएसपी अशोक जोशी के मुताबिक सड़क हादसे के घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

ज़रूर पढ़ें