IND vs AUS: राहुल ने रखी नींव, जडेजा ने दी मजबूती… जानिए कैसे गाबा टेस्ट में संकट मोचक बने दोनों खिलाड़ी
IND vs AUS: ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने फॉलोऑन बचा लिया है. भारत का स्कोर 9 विकेट गवाकर 252 रन हो गया है. बुमराह और आकाशदीप ने अंत में फॉलोऑन बचाने के लिए 39 रन की पार्टनरशिप बनाई, लेकिन इसकी नींव जडेजा-राहुल ने रखी. राहुल ने 84 और जडेजा ने 77 रन बनाए. तीसरे दिन शुरुआती झटकों के बाद राहुल और जडेजा ने बड़ी ही सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी की.
तीसरे दिन चार झटकों के बाद चौथे दिन की शुरुआत रोहित-राहुल ने की पर रोहित जल्द ही 10 रन बनाकर वापस लौट गए. तब इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे जडेजा क्रीज पर पहुंचे. जडेजा और राहुल के बीच 67 रन की अहम पार्टनरशिप हुई. जडेजा के आने पर राहुल 33 रन पर खेल रहे थे और वो 84 रन बना कर आउट हो गए. फिर जडेजा ने रेड्डी के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 53 की पार्टनरशिप हुई. जडेजा ने 77 रन की पारी खेली.
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जडेजा
जडेजा टीम इंडिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. जडेजा का प्रदर्शन भी उस बात की गवाई देता है. जडेजा का ऑस्ट्रेलिया में 55 का औसत है, जो किसी बल्लेबाज से भी ज्यादा है. साल 2022 के बाद जडेजा का प्रदर्शन और भी शानदार रहा है. जायसवाल, पंत के बाद जडेजा के नाम बल्ले से भारत के लिए तीसरा सबसे अधिक औसत और फिफ्टी हैं. अश्विन के बाद जडेजा के नाम भारत के लिए दूसरा सबसे अधिक फाफर और विकेट हैं.
यह भी पढ़ें: ND vs AUS: गाबा में नहीं मिली जीत या फिर टेस्ट हुआ ड्रॉ तो WTC की रैंकिंग में कितना पड़ेगा फर्क? जानिए समीकरण
राहुल ने धोनी को छोड़ा पीछे
केएल राहुल ने इस मैच में सीरीज की दूसरी फ्फिटी लगाई. इसी के साथ राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. राहुल ने धोनी का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी ने 119 पारियों में 19 बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं राहुल ने ये मुकाम 50 पारियों में हासिल कर लिया है. अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन की तो ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 144 पारियों में 51 बार 50 से ज्यादा रन बनाए.