One Nation One Election: व्हिप के बाद भी छत्तीसगढ़ के दो सांसद रहे गैर हाजिर, BJP ने जारी किया शो कॉज नोटिस

One Nation One Election: कल लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश किया गया. इसे लेकर भाजपा ने पहले ही व्हिप जारी किया था. इसके बावजूद BJP के 20 से ज्यादा सांसद सदन में अनुपस्थित रहे. इसमें छत्तीसगढ़ से दो सांसद विजय बघेल और राधेश्याम राठिया भी शामिल है.
one nation one election

सांसद विजय बघेल और राधेश्याम राठिया

One Nation One Election: कल लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पेश किया गया. इसे लेकर भाजपा ने पहले ही व्हिप जारी किया था. इसके बावजूद BJP के 20 से ज्यादा सांसद सदन में अनुपस्थित रहे. इसमें छत्तीसगढ़ से दो सांसद विजय बघेल और राधेश्याम राठिया भी शामिल है.

BJP ने सभी गैर हाजिर सांसदों को नोटिस भेजा है. इससे पहले भाजपा ने अपने सभी सांसदों को आज सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया था.

छत्तीसगढ़ के दो सांसद रहे गैर हाजिर

जानकारी के मुताबिक विजय बघेल आज संसद जरूर पहुंचे थे, लेकिन वोटिंग के समय वो किसी काम से बाहर निकल आये थे. उसी दौरान वोटिंग हो गयी. जबकि राधेश्याम राठिया अनुपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- Kanker News: दम तोड़ रही बाइक एंबुलेंस सेवा, ग्रामीण हो रहे परेशान

BJP ने जारी किया शो कॉज नोटिस

लोकसभा में वोटिंग के दौरान भाजपा के जो सांसद सदन में नहीं थे उनमें छत्तीसगढ़ से विजय बघेल और राधेश्याम राठिया के अलावे शांतनु ठाकुर, जगदंबिका पाल, बीवाई राघवेन्द्र, गिरिराज सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले, भागीरथ चौधरी (राजस्थान में प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम में थे), जगन्नाथ सरकार, जयंत कुमार रॉय शामिल हैं. बीजेपी ने इन सासंदों से अब व्हीप के उल्लंघन के लिए शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

ज़रूर पढ़ें