कुबंले-मुरलीधरन के साथ दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हैं Ashwin, ये बड़े रिकॉर्ड्स हैं उनके नाम

अश्व‍िन भारत के लिए सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 500 और 550 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
Ashwin

आर अश्विन

Ashwin: स्पिनर रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. गाबा टेस्ट ड्रॉ होने को बाद अश्व‍िन ने इस बात की घोषणा कर दी. अश्व‍िन इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. इसमें अनिल कुंबले, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी शामिल हैं.

अश्व‍िन का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. नवंबर 2011 में अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 106 टेस्ट मैचों में 24.00 की औसत से अश्विन ने कुल 537 विकेट लिए हैं. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 37 बार एक पारी में पांच विकेट हॉल और 8 बार पूरे मैच में 10 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, उन्होंने 11 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीता है, जो मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी है. अश्व‍िन भारत के लिए सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 500 और 550 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

अश्विन ने न केवल गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है. अगर एक ही टेस्ट में शतक और 5 विकेट लेने की बात करें तो आर अश्विन ने ऐसा चार बार किया है. ये कारनामा सबसे ज्यादा बार करने की बात करें तो इयान बाथम ने ये 5 वार किया है.

अश्विन का वनडे और टी20 प्रदर्शन

वनडे क्रिकेट में भी अश्विन का योगदान सराहनीय रहा है. उन्होंने 116 मैचों में 33.20 की औसत से 156 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 रहा. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 65 मैचों में 23.22 की औसत से 72 विकेट चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 रहा.

यह भी पढ़ें: “…जब अन्ना ने मुझे रिटायरमेंट के बारे में बताया, मैं भावुक हो गया”, Ashwin के संन्यास पर Virat Kohli का इमोशनल पोस्ट

चौथी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
99 आर अश्विन
94 अनिल कुंबले
60 बिशन बेदी
54 ईशांत शर्मा/रवींद्र जडेजा

टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइफर
67 मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37 आर अश्विन (106)
37 शेन वॉर्न (145)
36 रिचर्ड हैडली (86)
35 अनिल कुंबले (132)

ज़रूर पढ़ें