Raipur Nagar Nigam Chunav: रायरपुर के 70 वार्डों के लिए आरक्षण प्रक्रिया खत्म, जानें कौन-सा वार्ड किसके लिए रिजर्व
Raipur Nagar Nigam Chunav: रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है. शहीद स्मारक भवन में लॉटरी सिस्टम के जरिए रायपुर नगरीय निकाय के लिए आरक्षण तय किया गया है. रायपुर के 70 वार्डों में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 23 वार्ड OBC के लिए रिजर्व हैं.
रायपुर 70 वार्डों के लिए आरक्षण खत्म
रायपुर के 70 वार्डों में से OBC के लिए 23 वार्ड, 9 वार्ड SC (अनुसूचित जाति) के लिए और 3 वार्ड ST (अनुसूचित जनजाति) के लिए आरक्षित किए गए हैं. 35 वार्ड अनारक्षित यानि जनरल हैं. OBC के 23 वार्डों में से 8 वार्ड महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं.
OBC के 23 वार्ड में से 8 वार्ड महिला के लिए आरक्षित
- वार्ड नंबर 32 महर्षि वाल्मीकि वार्ड (महिला)
- वार्ड नंबर 68 डॉ खूबचंद बघेल वार्ड (महिला)
- वार्ड नंबर 17 ठक्कर बापा (महिला)
- वार्ड नंबर 54 कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड(महिला)
- वार्ड नंबर 8 महात्मा गांधी वार्ड(महिला)
- वार्ड नंबर 65 महामाया मंदिर वार्ड (महिला)
- वार्ड नंबर 31 नेताजी सुभाष चंद्रबोस वार्ड (महिला)
- वार्ड नंबर 36 तात्यापारा वार्ड (महिला)
ये 23 वार्ड OBC के लिए आरक्षित
- वार्ड नंबर 70 संत रविदास वार्ड
- वार्ड नंबर 52 राजेन्द्र प्रसाद वार्ड
- वार्ड नंबर 64 विपिन बिहारी सूर वार्ड
- वार्ड नंबर 32 महर्षि वाल्मीकि वार्ड (महिला)
- वार्ड नंबर 68 डॉ खूबचन्द बघेल वार्ड (महिला)
- वार्ड नंबर 40 पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड
- वार्ड नंबर 16 वीर शिवाजी वार्ड
- वार्ड नंबर 43 ब्राह्मण पारा वार्ड
- वार्ड नंबर 37 शहीद चुनामणी
- वार्ड नंबर 60 चंद्रशेखर वार्ड
- वार्ड नंबर 15 कन्हैया लाल बाजारी वार्ड
- वार्ड नंबर 17 ठक्कर बापा(महिला)
- वार्ड नंबर 14 रमण मंदिर वार्ड
- वार्ड नंबर 47 मदर टैरेसा वार्ड
- वार्ड नंबर 54 कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड(महिला)
- वार्ड नंबर 8 महात्मा गांधी वार्ड(महिला)
- वार्ड नंबर 65 महामाया मंदिर वार्ड (महिला)
- वार्ड नंबर 31 नेताजी सुभाष चन्द्रबोस वार्ड(महिला)
- वार्ड नंबर 69 माधव राव स्प्रे वार्ड
- वार्ड नंबर 25 संत रामदास वार्ड
- वार्ड नंबर 27 इंदिरा गांधी वार्ड
- वार्ड नंबर 18 बाल गंगाधर तिलक वार्ड
- वार्ड नंबर 36 तात्यापारा वार्ड (महिला)
35 जनरल वार्ड में से 11 महिला के लिए आरक्षित
- वार्ड नंबर 45 मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड
- वार्ड नंबर 12 कालीमात वार्ड
- वार्ड नंबर 51 लाल बहादुर शास्त्री
- वार्ड नंबर 59 मोरेश्वर राव वार्ड
- वार्ड नंबर 39 ठाकुर प्यारेलाल वार्ड
- वार्ड नंबर 5 बंजारी माता
- वार्ड 67 भक्तमाता कर्मा वार्ड
- वार्ड नंबर 58 शहीद पंकज विक्रम
- वार्ड नंबर 21 शहीद भगतसिंह वार्ड
- वार्ड नंबर 24 सरदार बल्लभ भाई पटेल
- वार्ड नंबर 41 पंडित सुंदर लाल शर्मा
SC महिला के लिए 4 वार्ड आरक्षित
रायपुर के 9 वार्ड SC (अनुसूचित जाति) के लिए आरक्षित किए गए हैं. इनमें से 4 वार्ड महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं.
महापौर वार्ड महिला के लिए आरक्षित
रायपुर के वर्तमान महापौर ऐजाज ढेबर का वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो गया है. ऐजाज ढेबर का मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड महिला सामान्य के लिए आरक्षित हो गया है. इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि अच्छी बात है कि महिलाओं को मौका दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आगे कहा- ‘एक बार महापौर बन गया काफी है. अब आगे देखते हैं.’