UP News: संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर चला बुलडोजर, अवैध सीढ़ियां तोड़ी, बिजली कनेक्शन भी कटा
UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में शुक्रवार को सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला. सपा सांसद के घर के बाहर नाली पर बनाए गए अवैध स्लैब को जेसीबी मशीन की मदद से हटा दिया गया. संभल में पिछले कई दिनों से अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है.
अधिकारियों ने विभिन्न इलाकों में अवैध कब्जों को हटाने का अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के चलते सपा सांसद के घर के बाहर बनी स्लैब को तोड़ दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि यह स्लैब नाली पर अवैध रूप से बनाई गई थी, जिससे नाली की सफाई और जल निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही थी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संभल एएसपी श्रीशचंद ने जानकारी दी कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए मंदिर और मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है. इलाके में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और घरों की छतों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP News: अमेठी में तहसीलदार की दबंगई, 36 लाख की लोन वसूली के लिए पिता-पुत्र को पिटवाया, Video
बर्क पर लगें हैं बिजली चोरी के आरोप
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में संभल में एक एएसआई सर्वे को लेकर भड़की हिंसा के मामले में बर्क को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा, गुरुवार को बिजली विभाग ने उन पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.