2025 में रिलीज होंगी ये मेगा बजट फिल्में, फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

Mega Budget Film: Mega Budget Film: इस साल कई बड़े बजट वाली फिल्में रिलीज हुईं. साउथ और बॉलीवुड फिल्ममेकर्स कई बड़े बजट की फिल्मों पर काम कर रहे हैं. जो जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली हैं. इनमें से कुछ अगले साल यानी 2025 में रिलीज होंगी.
2025 Mega Budget Films

बड़े बजट की फिल्में 2025 में रिलीज होंगी

Mega Budget Film: इंडियन सिनेमा (Indian Films) में इस वक्त कई मेगा बजट फिल्मों (Mega Budget Films) पर काम चल रहा है. इस साल ‘कल्कि’ और ‘भूल भूलिया’ जैसी कई बड़े बजट वाली फिल्में रिलीज हुईं. कुछ फिल्मों ने खूब पैसा कमाया, तो कुछ बॉक्सऑफिस (Box-Office) पर बुरी तरह पिट गईं. वहीं इस वक्त साउथ और बॉलीवुड फिल्ममेकर्स कई बड़े बजट की फिल्मों पर काम कर रहे हैं. जो जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली हैं. इनमें से कुछ अगले साल यानी 2025 में रिलीज होंगी.

उम्मीद है कि यह फिल्में इंडियन सिनेमा को एक अलग लेवल पर ले जाएंगी. तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन सी मेगा बजट फिल्म्स हैं जो 2025 में बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा सकती है.

SSMB29: एस.एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB 29 की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है, जो 1000 करोड़ रुपये के बजट से तैयार हो रही है. दरअसल फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. फिल्म की शूटिंग साल 2025 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है. वहीं 2028 तक इसे रिलीज किया जाएगा. इस जंगल एडवेंचर फिल्म में महेश बाबू का रोल भगवान राम से प्रेरित बताया जा रहा है. यूं तो बीते दिनों कहा गया था कि इस फिल्म में 1000 करोड़ से भी ज्यादा खर्च हो सकता है.

स्पिरिट: प्रभास अपने फैन्स को सरप्राइज देने की प्लानिंग कर चुके हैं. उनके खाते में इतनी सारी मेगा बजट फिल्में हैं, जिनका टाइटल सुनकर फैन्स खुशी से उछल पड़ेंगे. फिल्हाल स्पिरिट की बात करें तो इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. पिक्चर की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू हो सकती है. वहीं साल 2025 तक शूट कंप्लीट होने की उम्मीद है. इस एक्शन ड्रामा का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

गेम चेंजर: राम चरण के फैंस के लिए 2025 शानदार होने वाली है. क्योंकि साउथ सुपर स्टार राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म गेम चंगेर 2025 की शुरुआत में रिलीज होने के लिए तैयार है. गेम चेंजर ने पहले ही प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है. टीजर से इस बात की पुष्टि हो गई है कि राम चरण इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. एक भूमिका में वह एक पिता, एक राजनेता हैं, जबकि दूसरी भूमिका में वह एक बेटे के रोल में हैं. जो एक IAS अधिकारी है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म 450 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट पर बन रही है.

रामायण: इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. रणबीर कपूर ‘भगवान राम’ और साई पल्लवी ‘माता सीता’ का किरदार निभा रही हैं. इस पिक्चर को नीतेश तिवारी बना रहे हैं. वहीं यश रावण बनने के अलावा इसे को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी हैं. 835 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हो रही फिल्म 2 पार्ट में आएगी. पहला पार्ट साल 2026 की दिवाली और दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली में रिलीज होगा. इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.

द राजा साब: स्पिरिट के बाद प्रभास एक और फिल्म के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी आगामी फिल्म, द राजा साब, 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार है. 450 करोड़ रुपए के कथित बजट के साथ, इस हॉरर-कॉमेडी वाली फिल्म का फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं. प्रभास के फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि प्रभास इस फिल्म में ट्रिपल रोल निभाएंगे. कहा जाता है कि वह एक युवा अवतार, एक पुराने अवतार और एक भूत की भूमिका में दिखने वाले हैं.

थलपति 69: थलपति विजय राजनीति ज्वाइन करने से पहले फैन्स को बड़ा सरप्राइज देना चाहते हैं. उनके करियर की आखिरी फिल्म पर काम चल रहा है. इसका टेंटेटिव टाइल है-थलपति 69. एच विनोद के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग 4 नवंबर को शुरू हो चुकी है. इस पिक्चर में बॉबी देओल भी दिखाए देंगे. फिल्म का बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

ये इंडियन सिनेमा की आने वाली चार बिग बजट फिल्में हैं, जिसमें 4 साउथ की फिल्में हैं, तो वहीं एक बॉलीवुड की. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि रणबीर कपूर की फिल्म रामायण, इन सभी मेगा बजट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है.

ज़रूर पढ़ें