Raipur के जैन मंदिर में बड़ी चोरी, चोरों ने 10 लाख से ज्यादा के कलश, छत्र समेत गहनों पर किया हाथ साफ
Raipur Jain Temple: राजधानी रायपुर के दिगंबर जैन मंदिर में एक बड़ी चोरी हुई है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. शहर के आउटर लाभांडी में मौजूद दिगम्बर जैन में चोरी ने मंदिर के आभूषण और छतरी कलश में हाथ साफ किया.
CCTV बंद कर घटना को दिया अंजाम
चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने पहले मंदिर में तले को काटकर सब से पहले सीसीटीवी को बंद किया और वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना सुबह के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि करीब 10 लाख के सामान चोरी हुए है. पूरा मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है.
ये भी पढ़ें- Raigarh: न बैंड बाजा, न बारात आई…रायगढ़ की यह अनोखी शादी चर्चा में आई
10 लाख से ज्यादा के कलश, छत्र समेत गहनों की चोरी
बता दें कि मंदिर में करीब 10 लाख के सामान चोरी हुए है, चोरों ने जैन मंदिर से मूलनायक का स्वर्ण पॉलिस छत्र, 8 अष्टप्रिहार्य, 5 पंचमेरू, चांदी की 2 बड़ी थाली, चांदी के 6 शांतिधारा झारी, चांदी के 9 अभिषेक कलश, एक स्वर्ण कलश, दो चांदी भाली, चार छत्र चांदी, तीन आशिका, एक चांदी का लोटा, 5 चांदी की छोटी प्लेट, चांदी की एक गुंडी, चांदी की एक चम्मच, चांदी की एक बड़ी गंजी और अन्य सामग्री चोरी हुई है. सिविल लाइन सीएसपी ने जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है.