शाही अंदाज में हो रही है PV Sindhu की शादी, उदयपुर में जुटे हैं दुनियाभर के मेहमान, जानें इससे जुड़ी खास बातें

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु अपने जीवन के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं. आज 22 दिसंबर को सिंधु बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी.
Pv Sindhu

पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता

PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु अपने जीवन के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं. आज 22 दिसंबर को सिंधु बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. उनकी शादी उदयपुर के फाइव-स्टार होटल राफेल्स में आयोजित होगी, जो उदय सागर झील के किनारे स्थित है.

शाही शादी और मेन्यू का इंतजाम

शादी का आयोजन बेहद शाही अंदाज में किया गया है. रिपोर्ट्स की अनुसार, शादी के कार्यक्रम उदयपुर की तीन ऐतिहासिक जगहों – झील महल, लीला महल, और जग मंदिर – पर होंगे. इन जगहों को राजस्थानी परंपरा के अनुसार सजाया गया है, जिसमें मेहमानों को नाव के जरिए वेन्यू तक पहुंचाया जाएगा. भारतीय और विदेशी मेहमानों के लिए विशेष मेवाड़ी स्टाइल में खाना तैयार किया गया है. शादी की सजावट से लेकर खानपान तक हर चीज में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

शादी में मेहमानों का जमावड़ा

इस शाही शादी में खेल, राजनीति और फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. शादी में भारत के सचिन तेंदुलकर, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा, सिंधु ने फिल्मी जगत के कई सितारों को भी न्योता भेजा है. सिंधु और वेकंट साई दत्ता की शादी 22 दिसंबर को, जबकि रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी चिंता, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा

शाही होटल में हो रही है शादी

राफेल्स होटल अपने आलीशान कमरों और झील के व्यू के लिए जाना जाता है. 101 कमरे वाले इस होटल का किराया प्रति रात 50,000 से 1 लाख रुपये तक होता है. यहां दो विशेष सुइट हैं – एक का किराया 1.44 लाख रुपये प्रति रात है, जिसमें झील के व्यू के साथ शानदार सजावट है. दूसरा सुइट, राफेल्स ओएसिस सुइट, व्यक्तिगत सुविधाओं के साथ एक प्राइवेट पूल और कैबाना से लैस है.

ज़रूर पढ़ें