क्या Diljit Dosanjh ने AP Dhillon को किया ब्लॉक? अब बादशाह ने किया Cryptic पोस्ट

Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: 'ब्राउन मुंडे' सिंगर एपी ढिल्लों ने हाल ही में चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत को लेकर एक अजीब बात कही. सिंगर ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत से खुद को अनब्लॉक करने को कहा. जिसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि उन्होंने उन्हें ब्लॉक किया ही नहीं है.
Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy

एपी पर यूजर्स दिलजीत की इमेज खराब करने का आरोप भी लगा रहे हैं

Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अलग-अलग वजहों से चर्चा में हैं. अपने कॉन्सर्ट (Concert) दिल लुमिनाटी के साथ जुड़ रहे विवादों को लेकर दिलजीत लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और अब वह एक अलग ही वजह से खबरों में हैं. दरअसल, ‘ब्राउन मुंडे’ सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने हाल ही में चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत को लेकर एक अजीब बात कही. सिंगर ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत से खुद को अनब्लॉक करने को कहा. जिसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि उन्होंने उन्हें ब्लॉक किया ही नहीं है. दो सिंगर्स के इन झगड़ों ने इंटरनेट (Internet) पर बवाल मचा दिया है. एपी पर यूजर्स दिलजीत की इमेज खराब करने का आरोप भी लगा रहे हैं.

कहां से शुरू हुई कहानी?

बात शुरू हुई जब दिलजीत दोसांझ ने अपने इंदौर में किए दिल लुमिनाटी कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों और करण औजला का नाम लिया. दिलजीत ने दोनों को बधाई देते हुए कहा, ”मेरे और दो भाईयों ने टूर शुरू किया है, करण औजला और एपी ढिल्लों, उनके लिए भी बेस्ट ऑफ लक. इंडिपेंडेंट म्यूजिक का टाइम शुरू है. मुसीबतें तो आएंगी, जब कोई रिवोल्यूशन आता है तो मुसीबत आती है. हम अपना काम करते जाएंगे.”

एपी बोले- पहले मुझे अनब्लॉक तो करो

दिलजीत को जवाब देते हुए एपी ढिल्लों ने कहा था कि, “मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं भाई. पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो फिर मुझसे बात करो, मैं मार्केट में क्या हो रहा है इस बारे में बात नहीं करना चाहता, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो. मैं तीन साल से काम कर रहा हूं. क्या आपने मुझे कभी किसी विवाद में देखा है?”

दिलजीत बोले- मेरा पंगा सरकारों से, कलाकारों से नहीं

एपी के इंस्टा पर ब्लॉक होने की बात पर दिलजीत का भी ध्यान गया, लेकिन सिंगर ने बताया कि उन्होंने किसी को ब्लॉक नहीं किया है. इंस्टा स्टोरी शेयर पर एपी ढिल्लों की आईडी का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिलजीत ने लिखा- “मैंने कभी आपको ब्लॉक नहीं किया, मेरे पंगे सरकार से हो सकते हैं, कलाकारों से नहीं.”

एपी ने ब्लॉक होने के सुबूत

लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. अब एपी ढिल्लों ने फिर से दिलजीत के स्टेटमेंट का जवाब दिया और साथ ही सबूत भी दिखा दिया कि वो ब्लॉक थे. एपी ने लगातार तीन स्टोरी शेयर की, जहां पहले तो दिलजीत की आईडी शो नहीं हुई, लेकिन बयानबाजी के बाद आईडी दिखने लगी. एपी के मुताबिक दिलजीत ने उन्हें बाद में अनब्लॉक किया. हालांकि एपी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने इसके साथ लिखा- “मैंने ऐसा कुछ प्लान नहीं किया था ये जानते हुए कि चाहे जो हो, लोग मुझे ही नफरत करेंगे. लेकिन आखिर हम सबको पता है कि असलियत क्या है और क्या नहीं.”

यह भी पढ़ें: ‘Yashu di Balle-Balle’ का हिट ट्रैक या कुछ और? जानिए पंजाब में चल रहा है कौन सा ‘खेल’

दोनों के झगड़े के बीच बादशाह का क्रिप्टिक पोस्ट

दिलजीत ने अभी तक इन सबूतों का कोई जवाब नहीं दिया है. अब सिंगर की अनबन का ये दौर कितना लंबा चलेगा, या क्या नतीजा निकलेगा ये वक्त बताएगा, लेकिन यूजर्स दिलजीत के जवाब के इंतजार में हैं कि अब वो कैसे खुद को सही साबित करते हैं.. इन सब के बीच बादशाह ने भी एक STATEMENT दे दिया है. दरअसल, बादशाह ने भी एक पोस्ट कर दोनों सिंगर्स को समझाने की कोशिश की है. बादशाह ने पोस्ट में लिखा “प्लीज वो गलती ना करें जो हम लोगों ने की.” बात दें, हम लोगों से बादशाह का इशारा उनके और हनी सिंह की तरफ था.

ज़रूर पढ़ें