पांडेय जी की पार्टी में रज्जो पर दिल हार बैठे थे जहीर, डबल XL की शूटिंग में बढ़ी थीं नजदीकियां
Sonakshi-Zaheer Love Story: इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. जिसका कारण रामायण को लेकर उनकी जानकारी है. सुर्खियों में रहने का एक कारण उनकी शादी भी है. हालांकि सोनाक्षी और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी काफी समय से विवादों में घिरी हुई है. मगर शादी के छह महीने बीत जाने के बाद भी यह बवाल थमा नहीं है. सोनाक्षी सिन्हा को लेकर टिप्पणी करने का सिलसिला अभी भी जारी है. टीवी एक्टर मुकेश खन्ना के बाद अब मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी सोनाक्षी का नाम लिए बगैर ही उनपर निशाना साधा है. हालांकि, ये दोनों ही बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं.
अलग-अलग धर्म से आने वाली इस जोड़ी (सोनाक्षी-जहीर) ने इसी साल जून में शादी की है. दोनों ने अपने प्यार का इजहार खुलकर किया है. दोनों अक्सर एक-दूजे के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं. सात सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अब हाल ही में जहीर इकबाल ने एक शो के दौरान खुलासा किया है कि वह पहली बार कहां मिले थे. तो चलिए जानते हैं सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की शुरुआत कब और कैसे और कहां से शुरू हुई…
प्रेम कहानी में सलमान की बड़ी भूमिका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शो के दौरान होस्ट जय भानुशाली ने नवविवाहित सोनाक्षी और इकबाल से पूछा कि क्या उनके रिश्ते में कोई ऐसा है, जिसने उन्हें मिलाने में अहम भूमिका निभाई हो. जय भानुशाली के इस सवाल के जवाब में जहीर ने कहा- ‘उन्होंने सबसे पहले इस बात को नोटिस किया. सलमान खान ने मुझे कॉल किया और कहा कि तुम मेरा परिवार हो और वह भी मेरा परिवार है, तो तुम दोनों के बीच क्या हो रहा है? जिस पर, मैंने कहा कि हमारे बीच सच्ची भावनाएं हैं और हम सच में एक-दूसरे से प्यार करते हैं.’
बता दें कि जहीर और सोनाक्षी सबसे पहले सलमान खान की पार्टी में मिले थे. दोनों की कहानी सलमान खान की वजह से ही शुरु हुई थी. सलमान खान ने जहीर को साल 2019 की रोमांटिक ड्रामा ‘नोटबुक’ में लॉन्च किया था. सलमान की इसी पार्टी में उनकी दोस्ती शुरू हुई, जो बाद में रोमांटिक रिश्ते में बदल गई.
कई बार साथ स्पॉट किए गए दोनों
जहीर इकबाल को सोनाक्षी के साथ कई बार स्पॉट किया गया. कई अफवाहें भी फैली, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को रिलेशनशिप का नाम नहीं दिया. साल 2023 में उनके इस रिश्ते पर तब मुहर लगी, जब सोनाक्षी और जहीर एक कपल की तरह आयुष शर्मा और अर्पिता खान की ईद पार्टी में एक साथ पहुंचे थे. इसी दौरान उनके रिश्ते को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लग गया.
सात साल रहे रिलेशनशिप में
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने इस साल शादी करने से पहले सात साल तक अपने रिश्ते को निजी रखा था. सात साल तक रिलेशनशिप में होते हुए उन्होंने इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया है. मगर उनके सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों से एक मजबूत बॉन्ड दीखता रहा है. हाल ही में एक शो के दौरान सोनाक्षी ने नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने की बात कही. अभिनेत्री ने इस बात पर जोर दिया कि निजी मामलों को निजी ही रहना चाहिए, खासकर तब जब आप सुर्खियों में रहते हों.
विवादों से घिरी रही इनकी शादी
सोनाक्षी और जहीर की शादी शुरू से विवादों में घिरी रही है. शादी के अनाउंसमेंट से लेकर अभी तक यह सुर्खियों का हिस्सा रही है. दूसरे धर्म में सोनाक्षी की शादी से शत्रुघन सिन्हा की नाराजगी की खबरें सामने आई, तो कभी यह खबरें सामनेआई कि इन दोनों की शादी में सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश नहीं पहुंचे थे.