Devendra Fadnavis: ‘कांग्रस ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को आधा काटकर उस पर राजनीति की’, फडणवीस ने की माफी की मांग
LIVE: आंबेडकर वाले शाह के बयान पर हुए बवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है. उन्होंने कहा- कांग्रस पार्टी को गृह मंत्री अमित शाह के बयान को आधा काटकर उस पर राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. जिससे इस पर संसद का भी समय खराब किया..नेहरू जी से लेकर राहुल गांधी तक, कांग्रेस के नेताओं ने कैसे लगातार संविधान का अपमान किया और आरक्षण को नकारा, ये सब खुलासा होने के बाद कांग्रेस बौखलाई और बौखलाहट में ये इस प्रकार से काम कर रही है. ये वही कांग्रेस है जिसने लगातार बाबा साहब का अपमान किया है…
सोमवार, 23 दिसंबर को कोटपूतली के किरतपुरा क्षेत्र में 3 साल की एक बच्ची बोरवेल में फंस गई है. 3 साल की चेतना खेलते समय गलती से 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. 150 फीट पर फंसी चेतना को 18 घंटे से ज्यादा हो गया है. सोमवार दोपहर से फंसी बच्ची को देर रात बच्चे को देसी जुगाड़ से निकालने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं निकल पाई.
इधर, जयपुर में गैस टैंकर हादसे के 4 दिन बाद ही जयपुर-अजमेर हाईवे पर फिर बड़ा हादसा हुआ है. चांदपोल से बगरू जा रही एक JCTSL लो-फ्लोर बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में लगभग 10 यात्री घायल हो गए हैं.