नए साल में देशभक्ति के तड़के से शुरू होगा Bollywood का धमाल, जनवरी में रिलीज होंगी ये फिल्में
Bollywood Release 2025: नए साल का इंतजार हर किसी को है. इन इंतजार की लिस्ट में बॉलीवुड की कई फिल्में भी हैं तो नए साल पर रिलीज के लिए तैयार है. इनमें से कई ऐसी फिल्में हैं जो नए साल के पहले महीने में रिलीज की जाएंगी. जनवरी में कई प्रमुख फिल्में सिनेमाघरों में आने वाली है. चूंकि जनवरी का महिला भारत के लिए काफी अहम होता है. क्योंकि 26 जनवरी में ही भारत अपना गणतंत्र दिवस मनाता है. ऐसे में बॉलीवुड भी साल की शुरुआत देशभक्ति के तड़के से करता है.
इस बार भी बॉलीवुड से कई फिल्में रिलीज के लिए लाइन में लगी हुई है. जो देशभक्ति और सच्ची कहानियों पर आधारित है. साल 2025 के पहले माह में ऐतिहासिक घटना पर आधारित कई फिल्में आने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की फिल्में कौन-कौन सी हैं.
इक्कीस
सच्ची घटनाओं पर आधारित कई फिल्में इस साल रिलीज हुई. जो बॉक्सऑफिस पर हिट रहीं. अब वैसे ही साल 2025 में आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ भी साल 1971 के युद्ध पर आधारित है. यह कहानी सबसे युवा परम वीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर बनाई गई है, जो 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों को आने वाली है. इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
आजाद
वरुण धवन के बाद अजय देवगन, राथा थडानी और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ जनवरी में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक पर आधारित है. पीरियड ड्रामा ‘आजाद’ 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अमन देवगन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
फतेह
सोनू सूद की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फतेह’ साल 2025 में रिलीज होने वाली है. सच्ची घटना पर आधारित सोनू सूद की ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सोनू सूद, जैकलीन, शिव ज्योति राजपूत और नसीरूद्दीन शाह नजर आएंगे. वहीं बात करें इसके टीजर की तो यह 16 मार्च को आया था.
इमरजेंसी
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ अब जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के रिलीज को कई बार टाला जा चुका है. पहले 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक आपातकाल (इमरजेंसी) की अवधि के दौरान सेट की गई यह फिल्म अब 17 जनवरी को रिलीज होगी. यह भारत की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक, इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुई घटनाओं पर आधारित है.
स्काई फाॅर्स
‘स्काई फाॅर्स’ एक भारतीय वायु सेना अधिकारी के बारे में है और वायु सेना की सबसे बड़ी जीतों में से एक का जश्न मनाता है. कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म में अक्षय कुमार, निमृत कौर, सारा अली खान मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म जनवरी 24 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप, पनामा नहर, चीन और मच्छरों का अजीब कनेक्शन, दिलचस्प है इस ‘पानी’ की कहानी!
लाहौर
भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित फिल्म ‘लाहौर’ गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है. इसमें आमिर खान, सनी देओल और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी साल 1947, असगर वजाहत के प्रसिद्ध नाटक जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी पर आधारित है. कहानी एक मुस्लिम परिवार पर केंद्रित है, जो विभाजन के दौरान लखनऊ से लाहौर चला जाता है और उसे एक हवेली मिलती है, जिसे हिंदू परिवार ने छोड़ दिया है.
देवा
फिल्म ‘देवा’ की कहानी एक प्रतिभाशाली लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी की है. जो एक हाई-प्रोफाइल मामले पर काम करते समय झूठ और विश्वासघात का पर्दाफाश करता है. इस फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी नजर आएंगे. फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी.