IND vs AUS: कौन हैं Tanush Kotian? जो बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में हुए शामिल

चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में 26 साल के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियन को आर अश्विन की जगह टीम में मौका दिया गया है.
Tanush Kotian

तनुष कोटियम

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबॉर्न में खेला जाएगा. सीरीज 3 मैचों के बाद 1-1 से बराबर है. चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में 26 साल के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर तनुष कोटियन को आर अश्विन की जगह टीम में मौका दिया गया है.

कोटियन से पहले उम्मीद की जा रही थी कि चोटिल मोहम्मद शमी आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी को अनफिट घोषित कर दिया. इसके बाद तनुष कोटियन को बचे हुए दो टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है.

कौन है तनुष कोटियन?

गेंद और बल्ले से तनुष का प्रदर्शन शानदार रहा है, जो उन्हें भारतीय टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाता है. कर्नाटक के कोटियन का जन्म मुंबई में हुआ. उनके माता-पिता उडुपी के पंगाला क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. घरेलू क्रिकेट में तनुष मुंबई के लिए खेलते हैं और भारत की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. हाल ही में भारत-ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी तनुष ने शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में उन्होंने 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और 2025 में अनसोल्ड रहे.

घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है प्रदर्शन

तनुष कोटियन ने 2018-19 रणजी सीजन में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 101 विकेट और 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. लिस्ट-ए में उन्होंने 20 विकेट लिए, जबकि टी20 मैचों में 33 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ जुड़ पाएंगे Mohammed Shami? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

कोटियन के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी में तनुष कोटियन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड है. 2023-24 सीजन में तनुष ने तुषार देशपांडे के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी की. बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में दोनों ने 120 और 123 रन की पारी खेली थी. यह पहली बार हुआ जब नंबर-10 और नंबर-11 पर बल्लेबाजी करते हुए किसी टीम के दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़े.

ज़रूर पढ़ें