ऐसा क्या हुआ कि बीच कॉन्सर्ट को छोड़ चली गईं Monali Thakur, अब Video Viral

Monali Thakur Concert: मोनाली वाराणसी में कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं. उस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मोनाली अपनी परफॉरमेंस अचानक रोक देती हैं, और स्टेज से उतर जाती हैं.
Monali Thakur

मोनाली के शो छोड़कर जाने की वजह सिक्योरिटी की सही व्यवस्था न होना थी

Monali Thakur Concert: दुनिया को अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर की सुरीली आवाज मन को शांत करने का काम करती है. सिंगर ने अब तक के अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं. इस वक्त वो अपने एक शो के कारण सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, मोनाली वाराणसी में कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं. उस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मोनाली अपनी परफॉरमेंस अचानक रोक देती हैं, और स्टेज से उतर जाती हैं.

क्या है पूरा मामला?

मोनाली ठाकुर के वाराणसी कॉन्सर्ट से वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया पेज, दैलिम्स न्यूज ने बताया कि यह सारा मामला 22 नवंबर का है. पेज के अनुसार, उनकी टीम ने बताया कि मोनाली के शो छोड़कर जाने की वजह सिक्योरिटी की सही व्यवस्था न होना थी. हालांकि, बाद में यह साफ हुआ कि कार्यक्रम के आयोजन और अपर्याप्त बुनियादी ढांचे से मोनाली खुश नहीं थीं. इसी वजह से उन्हें परफॉर्मेंस को बीच में छोड़ निकलना पड़ा. वहीं, इस दावे को कार्यक्रम के आयोजकों ने सिरे खारिज कर दिया है.

इवेंट आयोजकों ने भी लगाए आरोप

यह कॉन्ट्रोवर्सी यहीं खत्म नहीं होती. मीडिया हाउसेज, स्पॉन्सर्स और इवेंट के आयोजकों ने आरोप लगाया कि मोनाली ने उन्हें अपने होटल में चार घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार कराया और प्रेस सहित किसी से भी बातचीत करने से इनकार कर दिया. उनकी गैरजिम्मेदारी से निराश होकर स्थानीय मीडिया उनसे बिना मिले ही चले गए. ये सारी खबर सोशल मीडिया से ली गई है. जागरण इन बयानों की पुष्टि नहीं करता. सोशल मीडिया पर सिंगर का ये क्लिप जमकर शेयर किया जा रहा है.

मोनाली बोलीं- मेरा दिल टूट गया…

मोनाली ठाकुर ने कहा कि “मेरा दिल टूट गया है और इंफ्रास्ट्रक्चर का क्या हाल हो चुका है. वो तो मैं फिर भी छोड़ देता हूं.” मोनाली ठाकुर ने आगे बात करते हुए कहा कि “पैसे चोरी करने के लिए इन्होंने क्या स्टेज बना दिया है मैं समझ नहीं पाई. एंकल इंजरी की संभावना भी है. डांसर मुझे शांत रहने के लिए कह रहे हैं और इसके बावजूद सब गड़बड़ है. मुझे आपको जवाब देना पड़ता है और आप मेरे लिए ही आते हैं. इसीलिए मुझे ही आप जिम्मेदार ठहराओगे.”

यह भी पढ़ें: Bhopal के जहांगीराबाद में दो पक्षों में पथराव, तलवार लहराई गईं, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, इलाका छावनी में तब्दील

सिंगर ने आगे कहा कि “मैं यही उम्मीद करती हूं कि इतनी बड़ी बन जाऊं कि खुद इसकी जिम्मेदारी ले सकूं. एक बार फिर से किसी फालतू या फिर गैर जिम्मेदार लोगों पर भरोसा नहीं करना पड़ेगा. मैं आपसे दिल से माफी मांगना चाहती हूं. क्योंकि मुझे यह शो बीच में खत्म करना पड़ा. मैं जरूर वापस आऊंगी और इससे अच्छा शो दिखाऊंगी.”

ज़रूर पढ़ें