कैश बांटने के आरोपों का BJP ने किया खंडन, प्रवेश वर्मा बोले- जरूरतमंदों को दिया पैसा

LIVE: LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ED-CBI और इनकम टैक्स का सहारा लेकर कम आतिशी और AAP के नेताओं पर केस करने का षड्यंत्र रच रही है.
Parvesh Verma

राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था के अकाउंट से जरुरतमंदों को दिए पैसे

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को दिल्ली सरकार के विभाग ने नकार दिया था. स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने नोटिस जारी कर बताया था कि इस तरह की कोई योजना दिल्ली में नहीं है. अखबार में आए इस नोटिस के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मौजूद रहे. उन्होंने भाजपा पर जम कर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ED-CBI और इनकम टैक्स का सहारा लेकर कम आतिशी और AAP के नेताओं पर केस करने का षड्यंत्र रच रही है. बीजेपी CM आतिशी को किसी टांसपोर्ट के केस में फंसाने की साजिश में लगी हुई है.

राजस्थान के कोटपूतली में सोमवार से 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना अब तक बाहर नहीं आ पाई है. मासूम चेतना के रेस्क्यू का आज तीसरा दिन है. मासूम बच्ची पिछले 45 घंटे से बोरवेल में फंसी है, जो भूखी-प्यासी है. अब बोरवेल के समानांतर एक 150 फिट का समानांतर गड्ढा खोद कर बच्ची को निकाला जाएगा.

वहीं, पहाड़ों पर लागतार बारिश हो रही है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. लाहौल और स्पीति का रात का तापमान -6.9° से नीचे चला गया. हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद कर दी गईं. शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं, जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं. टूरिस्ट्स फंसे हुए हैं और सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

ज़रूर पढ़ें