‘ऐसी कोई योजना लागू नहीं’, संजीवनी और महिला सम्मान योजना पर स्वास्थ्य विभाग का नोटिस, भड़के केजरीवाल

Delhi: AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषणा की गई योजना को लेकर एक नोटिस जारी हुआ है. दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने चेतवानी देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार की इस तरह की फिलहाल कोई योजना नहीं है.
Arvind Kejriwal

केजरीवाल को बड़ा झटका

Delhi: अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में ‘महिला सम्मान’ योजना और ‘संजीवनी’ योजना को लेकर बढ़ी खबर सामने आई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने AAP के इन दोनों योजनाओं पर सवाल खड़े किए हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषणा की गई योजना को लेकर एक नोटिस जारी हुआ है. दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने चेतवानी देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार की इस तरह की फिलहाल कोई योजना नहीं है.

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञापन जारी कर कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. रजिस्ट्रेशन कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. अखबार में छपे इस विज्ञापन में लोगों से आग्रह किया गया है कि अपनी जानकारी साझा करने से बचें.

बता दें कि पिछले दिनों ही AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की घोषणा की थी. अब इन्हीं दोनों योजनाओं को लेकर विभाग द्वारा यह बातें कही गई है कि ये योजनाएं उनके पास अधिसूचित नहीं हैं. अधिसूचित होने पर दिल्ली सरकार स्वयं इसके लिए पोर्टल शुरू करेगी और पंजीकरण कराएगी.

यह भी पढ़ें: ग्वालियर के बहादुरा स्वीट्स पर लड्डू खाने जाते थे अटल बिहारी वाजपेयी, 4 किस्सों से समझिए पूर्व पीएम और शहर के बीच रिश्ता

नोटिस पर भड़के केजरीवाल

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा जारी नोटिस को लेकर अरविंद केजरीवाल भड़क गए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि उनकी इन योजनाओं से बाकि पार्टियां बौखला गई है. केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा- ‘महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है, उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी, आज 12 बजे इस पर प्रेस कांफ्रेंस करूंगा.’

धोखा दे रहे केजरीवाल- बीजेपी

इन योजाओं को लेकर आई दिल्ली सरकार के विभाग की इस नोटिस पर बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने अपना बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि ‘केजरीवाल महिला और बुजुर्गों को क्यों धोखा दे रहे हैं. आज ये समय आ गया है कि दिल्ली सरकार के ही स्वास्थ्य और महिला कल्याण विभाग को फर्जीवाड़े से जुड़ा नोटिस जारी किया. ये लोग आपका पर्सनल डाटा ले रहे हैं, प्लीज उनके साथ ये सब शेयर न करें. दोनों विभागों ने नोटिस जारी किया है, हमारी ऐसी कोई स्कीम नहीं है. अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा कि पंजाब के बाद अब दिल्ली की महिलाओं से वो धोखा क्यों कर रहे है.’

AAP की क्या है ये योजना

60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी’ योजना: हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी थी कि दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा. बुजुर्गों के इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. घोषणा के दौरान उन्होंने कहा था ‘ये केजरीवाल की गारंटी है.’ इस योजना को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे.

18 वर्ष से ऊपर की महिलओं के लिए ‘महिला सम्मान’ योजना: इस योजना की घोषणा भी केजरीवाल ने हाल ही में की थी. दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान’ योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये भेजेगी. वहीं, केजरीवाल ने चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये देने की भी बात कही थी. 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा. जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी उनके अकाउंट में हर महीने पैसे आने शुरू हो जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें