AI के जरिए केजरीवाल ने फिर लूट लिया मजमा, Santa बनकर कर डाला अपनी योजनाओं और घोषणाओं का प्रचार

Arvind Kejriwal: अब एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने AI का इस्तेमाल कर Santa का रूप धारण कर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है. इस बधाई के जरिए केजरीवाल अपनी उन घोषणाओं का प्रचार भी करते दिखाई दे रहे हैं
Arvind Kejriwal AI Santa

केजरीवाल ने AI का इस्तेमाल कर Santa का रूप धारण कर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) वक्त और नई पीढ़ी की मानसिकता को न सिर्फ भांप लेते हैं, बल्कि उनका राजनीतिक इस्तेमाल भी फौरी तौर पर लागू कर देते हैं. हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए केजरीवाल ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) से आशीर्वाद लेकर न सिर्फ देश भर में सुर्खियां बटोर ली, बल्कि अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर भी स्कोर करते दिखाई दिए.

सांता बने केजरीवाल

अब एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने AI का इस्तेमाल कर Santa का रूप धारण कर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है. इस बधाई के जरिए केजरीवाल अपनी उन घोषणाओं का प्रचार भी करते दिखाई दे रहे हैं. जिनको AAP विधानसभा चुनाव में तुरुप का पत्ता मानकर चल रही है.

AI जनरेटेड Video में देखा जा सकता है कि केजरीवाल सांता बने हुए हैं. क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं. इसमें उन्होंने ‘संजीवनी’ योजना से लेकर महिलाओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा और 2100 रुपए प्रति माह देने का जिक्र है.

केजरीवाल बाकि पार्टियों का लिए बड़ी चुनौती

अरविंद केजरीवाल अच्छे से जानते हैं कि बदलते दौर में राजनीति को कैसा आकार देना होता है. यही वजह है कि बिना किसी लंबी और बड़ी पॉलिटिकल लीगेसी के आम आदमी पार्टी दिल्ली की सियासत में एक मजबूत स्तंभ और देश की पुरानी पार्टियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: ‘ऐसी कोई योजना लागू नहीं’, संजीवनी और महिला सम्मान योजना पर स्वास्थ्य विभाग का नोटिस, भड़के केजरीवाल

ज़रूर पढ़ें