CG News: CM विष्णु देव साय के निर्देश पर राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया हुई रद्द, भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का था आरोप

राजनांदगांव में पुलिस भर्ती में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया था, जिसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है, वहीं अब CM के निर्देश पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने भर्ती रद्द करने का फैसला लिया है.
CG News

सीएम विष्णु देव साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द करने की घोषणा कर दी है.

दरअसल राजनांदगांव में पुलिस भर्ती में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया था, जिसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है, वहीं अब CM के निर्देश पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने भर्ती रद्द करने का फैसला लिया है.

पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी, आरक्षक ने लगाई थी फांसी

बता दें कि राजनांदगांव शहर के आठवीं बटालियन में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती के दौरान लेन-देन और धांधली के संदेह में घिरे एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं शनिवार सुबह लगभग 6 बजे पुलिस आरक्षक का शव ग्राम रामपुर के समीप एक खेत में पेड़ से झूलता पाया गया था. मृतक ने अपने हाथ में लिखा था कि पुलिस भर्ती में कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है, जबकि अधिकारी भी संलिप्त हैं.

ये भी पढ़ें- Raipur: मोबाइल देखने में Busy थी पत्नी, नाराज पति ने छत की बालकनी से फेंका, हालत गंभीर

एसआईटी का भी हुआ गठन

पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन कर मामले की सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर 10 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

6 लोगों की हुई गिरफ़्तारी

आरक्षक के सुसाइड के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी में संलिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें चार आरक्षक हैं. पुलिस ने परिधि निषाद, योगेश कुमार धुर्वे, पवन कुमार साहू, नुतेश्वरी धुर्वे, धर्मराज मरकाम, और पुष्पा चंद्रवशी को गिरफ्तार किया है. वहीं आज बुधवार को एक महिला अभ्यर्थी भी गिरफ्तार की गई है.

CM विष्णु देव साय का बड़ा बयान

इस मामले में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- ‘वहां कुछ गड़बड़ी प्राप्त हुई थी और सबको पता है कि छत्तीसगढ सरकार सुशासन स्थापित करना चाहती है. कहीं भी कुछ इस तरह की बात आएगी तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. आज सब घोटालों पर कार्रवाई हो रही है.’

ज़रूर पढ़ें