IND vs AUS: ओपनिंग में भी फ्लॉप! रोहित का हाल बेहाल, पिछली 14 पारियों के आंकड़ों को नहींं याद रखना चाहेंगे कप्तान
रोहित शर्मा
IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत को स्कोर 105- 2 हो गया है. एक बार फिर इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा. इस मैच में रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर रोहित पुल शोट खेलते हुए आउट हो गए. भारतीय कप्तान का फ्लॉप शो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से ही जारी है. इस सारीज में रोहित ने अब तक चार पारियों में 22 रन बनाए हैं.
पिछली 14 पारियों में केवल एक फिफ्टी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से टेस्ट में फोर्म से जूझ रहे हैं और बड़े रन बनाने में असफल रहे हैं. रोहित ने 11.07 के औसत से पिछली 14 टेस्ट पारियों में मात्र 155 रन बनाए हैं, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है. वे पिछली 14 पारियों में 9 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गए. रोहित का हाई स्कोर 52 रन का है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में आया था. 2023-25 वाली टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में ये रोहित का 12वां डिजिट स्कोर है.
वहीं, अगर एक कप्तान के तौर पर सेना देशों में रोहित के औसत को देखा जाए, तो वो पिछले 75 सालों में सबसे कम हैं. रोहित ने सेना देशों में खेली पिछली 10 पारियों में 15.55 के औसत से रन बनाए हैं. रोहित का यह प्रदर्शन उनके टीम नें स्थान पर भी कई सवाल खड़े करता है.
यह भी पढ़ें: 1998 में Ricky Ponting ने बीच मैदान हरभजन सिंह को मारा था कंधा, अब कोहली को दे रहे नसीहत
ओपनिंग पर वापसी के बाद भी फ्लॉप
रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले टेस्ट में निजी कारणों के चलते हिस्सा नहीं थे. पर्थ में जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए थे. राहुल ने एक बार फिर अपने आप को साबित किया और शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद जब रोहित की टीम में वापसी हुई तो वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे पर रन बनाने में असफल रहे. अब ओपनिंग में भी रोहित का बल्ला शांत है.