Manmohan Singh ने पाकिस्तान से आए अपने बचपन के दोस्त का गर्मजोशी से किया स्वागत, दिया था यह खास तोहफा

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने की खबर पाकिस्‍तान के गाह गांव में पहुंची तो उनके बचपन के दोस्‍त, उनके जानने वाले लोग बहुत खुश हुए थे. इसके बाद साल 2008 में मनमोहन सिंह से मिलने उनके बचपन के दोस्‍त राजा मोहम्मद अली दिल्ली आए.
Manmohan Singh with Childhood Friend Raja Mohammad Ali

साल 2008 में मनमोहन सिंह से मिलने उनके बचपन के दोस्‍त राजा मोहम्मद अली दिल्ली आए थे

Manmohan Singh: डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) एक ऐसे राजनेता थे, जिसकी दोस्ती न सिर्फ विपक्षीय पार्टियों में थी, बल्कि अन्य देशों से भी उनकी अच्छी दोस्ती रही है. यहीं कारण है कि जब 2004 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के नाम की घोषणा कि तो उन्हें देश भर (India) से खूब बधाइयां मिली. इसके साथ ही उन्हें अन्य देशों के राजनेताओं ने भी बधाई दी थी. इसमें पाकिस्तान (Pakistan) भी शामिल है. प्रधानमंत्री बनने की बधाई मनमोहन सिंह को पाकिस्‍तान से भी आईं. खास बात यह है कि अर्थशास्‍त्र के विद्वान मनमोहन सिंह का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ था.

जब पाकिस्‍तान से आया था दोस्त

भारत और पाकिस्‍तान के बंटवारे में मनमोहन सिंह परिवार के साथ भारत आ गए थे. पाकिस्तान के चकवाल जिले के गाह गांव में उनका जन्म हुआ था. विभाजन के बाद भारत आकर वह पंजाब यूनिवर्सिटी से उनकी पढ़ाई आगे बढ़ी. फिर बतौर अर्थशास्‍त्री और फिर भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने अपनी पहचान अपने डीएम पर बनाई. जब मनमोहन सिंह पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने तब उनके बचपन का एक दोस्त जो भर पाक विभाजन के बाद पाकिस्तान में रह गया था वह उनसे मिलने आया था. उस दौरान इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. मनमोहन के पहले कार्यकाल के दौरान उनके बचपन के दोस्‍त अली उनसे मिलने के लिए पाकिस्‍तान के गाह से दिल्ली आए थे.

बचपन के दोस्त से मिले मनमोहन

मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने की खबर पाकिस्‍तान के गाह गांव में पहुंची तो उनके बचपन के दोस्‍त, उनके जानने वाले लोग बहुत खुश हुए थे. इसके बाद साल 2008 में मनमोहन सिंह से मिलने उनके बचपन के दोस्‍त राजा मोहम्मद अली दिल्ली आए. उस वक्त वो अपने भतीजे के साथ पीएम से मिलने पहुंचे थे.

इस बात की खबर जब मनमोहन सिंह को मिली तो वो काफी खुश हो गए. उनको अपने बच्चपन के दोस्त राजा मोहम्‍मद अली के दिल्ली आने की खबर मिली तो उन्होंने उनके रहने के लिए सरकारी गेस्ट हाउस में व्यवस्था करवाई. मनमोहन सिंह और राजा मोहम्मद अली (Raja Mohammad Ali) स्‍कूल में साथ पढ़ते थे. कई दशक बाद जब दोनों दोस्‍त मिले तो एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगा लिया. फिर बैठकर बचपन के दिनों की यादें ताजा कीं.

यह भी पढ़ें: Manmohan Singh के निधन पर Madhya Pradesh में शोक की लहर, निरस्त हुए CM मोहन यादव के सभी कार्यक्रम

दोनों दोस्तों ने एक दूसरे को दिया गिफ्ट

इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री ने अपने दोस्‍त अली को पगड़ी, टाइटन घड़ियों का एक सेट और एक शॉल दिया. वहीं उनके दोस्त ने मनमोहन को गाह गांव की एक तस्वीर दी. साथ ही 100 साल पुराना एक शॉल और उनकी पत्नी के लिए 2 कढ़ाई वाले सूट दिए थे.

ज़रूर पढ़ें