IND vs AUS: “स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड”, पंत के गलत शॉट खेलकर आउट होने पर भड़के गावस्कर
IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने 9 विकेट गवाकर 358 रन बना लिए हैं. युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने शानदार 105 रन की पारी खेल कर नावाद हैं. रेड्डी ने सुंदर के साथ मिलकर 127 रन की पार्टनरशिप की और टीम के वापसी कराई. इससे पहले ऋषभ पंत एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे, जिस पर दिग्गज सुनील गावस्कर भड़क गए.
पंत का गैर-जिम्मेदाराना खेल
ऋषभ पंत पहली पारी में केवल 28 रन बना सके. उनकी पारी में 37 गेंदों पर 3 चौके शामिल थे. हालांकि, वह एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. उनके आउट होने का तरीका बेहद चौंकाने वाला था. तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के ओवर में पंत ने फाइन लेग के ऊपर से रैंप शॉट खेलने की कोशिश की. वह पहली गेंद पर असफल रहे, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने फिर वही शॉट खेलने का प्रयास किया. इस बार गेंद उनके बल्ले का एज लेकर डीप थर्ड मैन की ओर चली गई, और वह कैच आउट हो गए.
सुनील गावस्कर का पंत पर गुस्सा
पंत की इस गलती ने न सिर्फ भारतीय टीम की स्थिति को कमजोर किया, बल्कि कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर का गुस्सा भी फूटा. गावस्कर ने पंत के शॉट चयन पर जमकर नाराजगी जताई और इसे टीम के लिए हानिकारक बताया. लाइव कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने कहा, “मूर्ख, मूर्ख, मूर्ख! आपके पास दो फील्डर हैं और फिर भी आप ऐसा शॉट खेलते हैं. पिछली गेंद पर आप चूके और देखिए कि आप कहां आउट हुए. यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है. यह एक बेवकूफी भरा शॉट है. यह आपकी टीम को कमजोर कर रहा है. आपको स्थिति को समझना होगा.”
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ये आंसू बता रहे हैं सफलता की कहानी, नीतीश के शतक के बाद भावुक हुए पिता
क्या पंत सीखेंगे सबक?
ऋषभ पंत भारतीय टीम के एक होनहार खिलाड़ी हैं, लेकिन बार-बार गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलने की आदत उनके करियर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. मेलबर्न टेस्ट की यह घटना उनके लिए एक सबक हो सकती है, जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर निर्णय लेने और टीम की जरूरत के अनुसार खेलना सीखना चाहिए.