Bijapur Naxal Attack: शहीद हुए 9 जवानों के नाम आए सामने, दंतेवाड़ा लाए गए क्षत-विक्षत शव

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए 9 जवानों के नाम सामने आ गए हैं. सभी शहीद जवानों के क्षत-विक्षत शव दंतेवाड़ा लाए गए हैं.
naxal_attack

बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में 6 जनवरी 2025 की दोपहर नक्सलियों ने एक बड़ा हमला किया.  अबूझमाड़ के जंगलों में 5 नक्सलियों को ढेर कर वापस लौट रहे DRG जवान के वाहन को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस हमले में DRG के 9 जवान शहीद हो गए हैं. सभी जवान शहीदों की पहचान कर ली गई है. साथ ही जवानों के क्षत-विक्षत शवों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया.

बीजापुर नक्सली हमले में जवान हुए शहीद

  • DRG HC 957 बुधराम कोरसा, ग्राम बड़े तुंगाली, पोस्ट थाना जांगला, जिला बीजापुर
  • बस्तर फाईटर्स C/1329 सोमड़ू वेट्टी, ग्राम परचेली बंडीपारा थाना कटेकल्याण तहसील कटेकल्याण, जिला दंतेवाड़ा
  • बस्तर फाईटर्स C/1332 सुदर्शन वेट्टी, ग्राम गुमलनार गिरसापारा, गीदम, जिला दंतेवाडा
  • बस्तर फाईटर्स C/1389 सुबरनाथ यादव, ग्राम छोटे तुमनार थाना गीदम, जिला दंतेवाड़ा
  • बस्तर फाईटर्स C/1229 हरीश कोर्राम, गढ़मिरी पोस्ट नकुलनार थाना कुआकोंडा,तहसील कुआकोंडा जिला दंतेवाड़ा
  • DRG C/263 डूम्मा मरकाम, ग्राम पंचायत मड़कामीरास पोस्ट गुमियापाल थाना किरन्दुल तहसील बड़े बचेली जिला दंतेवाड़ा
  • DRG C/1098 पण्डरू राम पोयाय, ग्राम कावड़गांव रीमापारा पोस्ट कावड़गांव थाना कटेकल्याण तहसील दंतेवाड़ा
  • DRG C/1453 बामन सोढ़ी हड़मा सोढ़ी, ग्राम करकावाड़ा पोस्ट नेलसनार थाना बांगापाल तहसील भैरमगढ़, जिला बीजापुर
  • वाहन चालक (सिविल) तुलेश्वर राना, ग्राम आरापुर जगदलपुर

दंतेवाड़ा लाए गए शहीद जवानों के क्षत-विक्षत शव

बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों के क्षत-विक्षत शवों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया है.

ये भी पढ़ें- Bijapur IED Blast: 9 जवानों के शहीद होने से पूरे देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति मुर्मू-अमित शाह ने जताया दुख

6 जनवरी की दोपहर अबूझमाड़ के जंगलों में सफल ऑपरेशन के बाद संयुक्त टीम वापस लौट रही थी. तीन गाड़ी में सवार 15 जवान जब बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के अंबेली गांव पहुंचे, तो नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को अपना निशाना बना लिया. नक्सलियों ने जवानों के एक स्कॉर्पियों वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बीजेपी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, OBC वर्ग को साधा, अब नए प्रदेश अध्यक्ष पर नजर


ज़रूर पढ़ें