WPL 2025: बड़ौदा-लखनऊ होंगे तीसरे सीजन के मेजबान, 6 फरवरी से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
WPL 2025: BCCI ने WPL के तीसरे सीजन के लिए दो वेन्यू फाइनल कर दिए हैं. यह टूर्नामेंट लखनऊ और बड़ौदा में खेला जाएगा. 6 या 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच होंगे, जिनमें क्वालिफायर और फाइनल मुकाबले भी शामिल हैं. WPL के पहले सीजन के सभी मुकाबले मुंबई में खेले गए थे. वहीं, दूसरे सीजन के मुकाबले दो वेन्यू – दिल्ली और बेंगलुरु में खेले गए थे.
लखनऊ और बड़ौदा में शुरु हुई तैयारियां
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में WPL सीजन 3 के फर्स्ट फेज के 10-11 मैच खेले जाएंगे, जबकि बड़ौदा में बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने UPCA और BCA को उनके स्टेडियम पर मैच कराने की जानकारी दे दी है. हालांकि, टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल अभी तक रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की उम्मीद है.
कोटाम्बी बना आकर्षण का केंद्र
बड़ौदा के कोटाम्बी स्टेडियम, जिसे पिछले महीने ही उद्घाटन किया गया है, ने हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला वनडे सीरीज की मेजबानी की थी. इस सीरीज में तीन वनडे मैच खेले गए थे. कोटाम्बी स्टेडियम ने सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट और रणजी ट्रॉफी के मैचों की भी सफलतापूर्वक मेजबानी की है. इसी स्टेडियम में फाइनल सहित सेकेंड फेज के मैच खेले जाएंगे.
स्टेडियम में फ्लड लाइट्स लगाई जा चुकी हैं, जिनका परीक्षण 9 जनवरी से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के दौरान किया जाएगा. फ्लड लाइट्स की सुविधा से बड़ौदा में शाम के मैच कराना संभव होगा, जो फैंस के लिए रोमांचक अनुभव होगा.
यह भी पढ़ें: “Virat Kohli लेजेंड हैं, उनके साथ खेलना सम्मान की बात..” BGT के बाद सैम कोंस्टास ने कोहली की तारीफ में बांधे पुल
पहले दो सीजन की झलक
WPL के पहले दो सीजन में भी 23-23 मैच खेले गए थे. बेंगलुरु डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने दूसरे सीजन का खिताब जीता था. वहीं, पहले सीजन की विजेता मुंबई टीम रही थी. दोनों फाइनल मुकाबलों में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ा. WPL का फाइनल मुकाबला 8 या 9 मार्च को होने की संभावना है. इसके बाद 14 मार्च से IPL 2025 की शुरुआत होगी.