HDFC Bank ने दिया बड़ा तोहफा, कम कर दी होम लोन की EMI
Home Loan EMI: नए साल के मौके पर HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया है. बैंक ने होम लोन और कार लोन की इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट EMI में कमी कर दी है, जिससे कर्जदारों को बड़ा फायदा होने वाला है. बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) की कटौती की है. यह कटौती 7 जनवरी, 2025 से प्रभावी हो चुकी है. MCLR दरों में कमी का असर बैंकों द्वारा दिए गए फ्लोटिंग रेट लोन पर पड़ता है, जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन और बिजनेस लोन की ईएमआई पर.
क्या है MCLR?
MCLR वह वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देता है. जब बैंक MCLR घटाता है, तो लोन की ब्याज दरें भी कम हो जाती हैं, जिससे लोन की कुल लागत घट जाती है. HDFC बैंक ने अपनी ओवरनाइट MCLR को 9.20% से घटाकर 9.15% कर दिया है, जबकि छह महीने और एक साल के MCLR को 9.50% से घटाकर 9.45% कर दिया गया है. इसके साथ ही, तीन साल के MCLR में भी 5 बीपीएस की कटौती की गई है, जिससे वह 9.50% से घटकर 9.45% हो गया है.
HDFC बैंक की नई ब्याज दरें
HDFC बैंक के नए रेट्स के अनुसार, एक महीने की MCLR 9.20% पर बनी रहेगी, जबकि तीन महीने और एक साल के लिए यह 9.30% और 9.45% रहेंगे. इसका मतलब यह है कि जो ग्राहकों का होम लोन या कार लोन MCLR के आधार पर फ्लोटिंग रेट पर है, उनकी EMI अब कम हो जाएगी. यह कटौती उन्हें अपने लोन को चुकाने में मदद करेगी और ब्याज पर खर्च होने वाली रकम भी घटेगी.
यह भी पढ़ें: अब ट्रेन से होगा धरती के जन्नत का सफर, खास फीचर्स के साथ कश्मीर घाटी के लिए जल्द शुरू होगी Vande Bharat Express
रेपो रेट में क्या बदलाव आ सकते हैं?
आरबीआई (Reserve Bank of India) ने दिसंबर 2024 में अपनी पॉलिसी मीटिंग में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि, 2025 में इसके घटने की संभावना जताई जा रही है. HSBC रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में रेपो रेट में 0.25% की कटौती हो सकती है, और पूरे साल में 0.50% की कमी आ सकती है.
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले कुछ महीनों में दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कुछ अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 में 0.50% से ज्यादा की कटौती हो सकती है. जापानी निवेश बैंक नोमुरा ने भी अनुमान जताया है कि आरबीआई 2025 में रेपो रेट में 1% की कमी कर सकता है. यह कहा जा सकता है कि HDFC बैंक की इस पहल से न सिर्फ पुराने उधारकर्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि यह नए साल में सभी लोन लेने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर है.