छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरू होगा BJP का संविधान गौरव अभियान, नारायण चंदेल बनाए गए अभियान संयोजक
Chhattisgarh: भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 11 जनवरी से 25 जनवरी तक भारतीय संविधान के 75वें वर्ष की गौरवशाली यात्रा के परिप्रेक्ष्य में संविधान गौरव अभियान का आयोजन किया जा रहा है. पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी इस आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई हैं. इस अभियान के सफल संचालन के लिए प्रदेशस्तरीय समिति भी गठित की गई है. यह जानकारी भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने दी.
नारायण चंदेल बनाए गए अभियान संयोजक
BJP प्रदेश महामंत्री रोहरा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव के निर्देशानुसार ‘संविधान गौरव सम्मान अभियान’ के लिए गठित प्रदेशस्तरीय समिति के संयोजक पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बनाए गए हैं. उनके साथ ही BJP विधायक गुरु खुशवंत साहेब समिति के सह संयोजक होंगे और नीलकंठ टेकाम, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय और किरण बघेल को सदस्य नियुक्त किया गया है.
प्रारंभिक तैयारियों पर चर्चा
बुधवार को समिति की एक बैठक अभियान की प्रारंभिक तैयारियों को लेकर हुई. 9 जनवरी को समिति की एक विस्तृत बैठक होगी, जिसमें प्रदेश स्तर पर अभियान के सफल संचालन की रूपरेखा पर चर्चा होगी. BJP प्रदेश महामंत्री रोहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 नवंबर, 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस संपूर्ण भारत में मनाया गया. सभी के लिए संविधान पवित्र और सर्वोच्च है, तब से हर साल संविधान के सम्मान में संविधान दिवस मनाते आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के 75वें वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर संसद के दोनों सदनों में विगत माह व्यापक चर्चा हुई. संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर के सम्मान में पंचतीर्थ के निर्माण के साथ-साथ अनेकों प्रेरणात्मक कार्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव हुए हैं. गरीब, शोषित एवं वंचित के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनेक ऐतिहासिक कार्य निरंतर किए जा रहे हैं.
11 से 25 तक रखे जाएंगे विविध कार्यक्रम
संविधान गौरव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक नारायण चंदेल ने बताया कि 11 जनवरी से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 11 जनवरी से 25 जनवरी तक सभी प्रदेशों की राजधानी एवं प्रमुख केन्द्रों पर 50 गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. सभी जिला केंद्रो में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और सभी शिक्षण संस्थानों में ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ विषय पर क्विज, निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
युवा मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावासों और कॉलेज संपर्क के माध्यम से युवाओं में भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के योगदान और भाजपा की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित किया जाएगा. चंदेल ने बताया कि अनुसूचित जाति बहुल जिलों में रैली और सभा के आयोजन के अलावा 25 जनवरी को सभी मंडलों पर पार्टी के कार्यकर्ता आमजन के साथ एकत्रित होकर के भारतीय संविधान के प्रस्तावना और नीति निर्देशक तत्व को पढ़ेंगे और संक्षिप्त में इस पर चर्चा करेंगे.