राजधानी दिल्ली में आज छाई रहेगी घने कोहरे की चादर, MP में साफ रहेगा आसमान, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Today Weather Update: राजधानी दिल्ली में आज घने कोहरे की चादर छाई रहेगी. मध्य प्रदेश में मौसम साफ साफ रहेगा और कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिलेगा.
weather news

आज का मौसम समाचार

Today Weather Update: देश भर में फिलहाल लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में घना कोहरा और शीतलहर रहने की संभावना जताई है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी होने से ठिठुरन बढ़ी है. मौसम विभाग ने आज 9 जनवरी को दिल्ली में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पढ़ें आज का मौसम समाचार-

दिल्ली में घने कोहरे की चादर

दिल्ली में आज घने कोहरे की चादर छाई रहेगी. मौसम विभाग ने आज दिल्ली और आसपास के इलाके में धुंध छाने का अलर्ट जारी किया है. बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

MP में साफ रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. इस कारण ठंड का असर बना रहेगा. ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, दमोह, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है.

बिहार के कई जिले में यलो अलर्ट जारी

बिहार में उत्तरी पश्चिमी बर्फीली हवाओं के कारण पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम के बदलते तेवर के कारण शीत लहर जैसे हालात बने हुए है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 3 दिनों के दौरान मौसम में विशेष बदलाव की स्थिति नहीं है. पटना समेत 12 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 

उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड

आज उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में हल्का और मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. आने वाले दो से तीन दिनों तक यूपी का मौसम ऐसा ही रहेगा. 10 जनवरी के बाद यूपी कई हिस्सों में हल्की बारिश होगी.

यह भी पढें: छत्तीसगढ़ में इस दिन से शुरू होगा BJP का संविधान गौरव अभियान, नारायण चंदेल बनाए गए अभियान संयोजक

15 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी

पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. देश के 15 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, नगालैंड और मणिपुर शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें