बोरियों में मिली एक ही परिवार की 5 लाशें, मेरठ के इस खौफनाक वारदात का राज क्या?
Meerut Murder: उत्तर प्रदेश के एक घर में पिछले 2 दिन से ताला लटका था. घर में न तो कोई आ रहा था और न ही कोई जा रहा था. रिश्तेदार घर पर लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन कोई भी फोन नहीं उठा रहा था. घर वालों का कुछ पता नहीं चला तो आनन फानन में घबराए हुए रिश्तेदार घर पहुंचे. रिश्तेदार ताला तोड़ कर घर में घुसे, लेकिन वहां जो मंजर था वह लोगों को हैरान करने वाला था. एक कमरे के घर में पूरे परिवार की लाशें बोरी में भर कर बेड पर रखी हुई थी. घर में चारो तरफ फैले खून मोइन और उनकी पत्नी और बच्चों के थे. उत्तर प्रदेश का यह खौफनाक मंजर मेरठ का है. जहां एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर उनकी लाशों को बोरियों में बांध दिया गया.
मेरठ के लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में एक परिवार के पांच सदस्यों की नृशंस हत्या की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई. किराए के मकान में रहने वाले राज मिस्त्री और उसके पूरे परिवार की निर्मम हत्या हर किसी के लिए चौंकाने और दहशत में डालने वाला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डा. विपिन ताडा समेत पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. शहर भर के थानों की पुलिस फोर्स व भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी मौके पर तलब कर ली गयीं हैं. फॉरेसिंक टीम मौके की जांच कर रही है.
हत्याकांड में करीबी का हाथ- पुलिस
एडीजी जोन, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर हत्या के कारण जाने के लिए क्राइम सीन पर जांच की जा रही है. पुलिस इस निर्मम हत्याकांड में करीबी का हाथ मान रही है. इसके अलावा लूट करने वाले बदमाश या मजदूरों में भी कातिल छिपे हो सकते हैं. पुलिस ने लिसाड़ी गेट के बदमाशों की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है. मोईन सहित कई मोबाइल की CDR निकाली जा रही है.
इन परिस्थियों में मिली लाशें
शहर के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के सोहेल गार्डन के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इस दौरान देखा गया कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. पति-पत्नी के हाथ-पैर बंधे हुए थे. शव कमरे के अंदर मिले हैं, जबकि तीन बेटियों की लाशें बेड के बॉक्स के अंदर मिली हैं. मृतकों की पहचान मोईन, असमा, अफशा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में हुई है. पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों ने बताया कि ये मोईन का तीसरा, जबकि असमा का दूसरा निकाह था.
मृतक मोईन राज मिस्त्री का काम करता था. पुलिस को तीनों बच्चियों की लाश बेड बॉक्स के अंदर मिली है. सबसे छोटी बच्ची का शव बोरी में मिला, जिसे बेड बॉक्स में ही रखा गया था. गुरुवार को उनकी लाशें उन्हीं के घर में मिलीं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सबूत इकट्ठे कर लिए हैं.
एक साल पहले रुड़की से आया
पुलिस के मुताबिक राज मिस्त्री मोईन पहले जाकिर काॅलोनी में रहता था. करीब 12 साल पहले वह रुड़की में जाकर रहने लगा था. एक साल पहले उसने रुड़की में अपना मकान और प्लॉट बेचकर यहां सुहेल गार्डन में करीब 40 गज का प्लाट लिया था. डेढ़ महीने पहले वह बच्चों समेत सुहेल गार्डन में प्लाॅट के पास ही किराए के मकान में आकर रहने लगा. इसी गली में चार मकान छोड़कर उसने अपने प्लॉट पर मकान बनाना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें: 5 दिन पहले हो गई थी Mukesh Chandrakar के मर्डर की प्लानिंग, खाली किया अकाउंट! SIT की पहली रिपोर्ट में हुए कई खुलासे
कई बिंदुओं पर पुलिस की जांच
मेरठ में हुए इस मास हत्या की गुत्थी सुलझाने में ऊपर से लेकर नीचे तक के पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं. घटनास्थल का मंजर देखकर पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड में एक नहीं बल्कि कई लोग शामिल हो सकते हैं. SSP का भी कहना है कि हत्याकांड को करीबी लोगों ने ही अंजाम दिया है, कातिल कौन है और कत्ल की वजह किया है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस इसके साथ ही कई बिन्दुंओं पर भी जांच कर रही है.