“मेलबर्न में मुझे जहर दिया गया”- टेनिस स्टार Novak Djokovic के दावे से खेल जगत में सनसनी

Novak Djokovic ने आरोप लगाया है कि 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ऑस्ट्रेलिया से निकाले जाने के दौरान उन्हें जहर दिया गया था.
Novak Djokovic

नोवक जोकोविच


Novak Djokovic: टेनिस की दुनिया के सबसे बड़े सितारे नोवाक जोकोविच ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ऑस्ट्रेलिया से निकाले जाने के दौरान उन्हें जहर दिया गया था. 37 वर्षीय जोकोविच का कहना है कि उन्हें मेलबर्न के उस होटल में कुछ ऐसा खाना खिलाया गया था, जिससे उनके शरीर में हार्ड मेटल का लेवल बढ़ गया.

जहर दिए जाने का आरोप

नोवाक जोकोविच ने GQ पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्हें सर्बिया लौटने के बाद अपना टॉक्सिकलॉजी टेस्ट कराया, तब उन्हें पता चला कि उनके शरीर में लीड और मरकरी का लेवल बढ़ा था. उन्होंने दावा किया कि यह समस्या उस होटल में परोसे गए भोजन के कारण हुई, जहां उन्हें वीजा कैंसिल होने के बाद रखा गया था.

जोकोविच ने कहा, “जब मैं सर्बिया लौटा, तो मुझे अपने शरीर में ‘हार्ड मेटल’ के बढ़े लेवल के बारे में पता चला. यह बात मैंने पहले कभी पब्लिकली नहीं बताई. मुझे यकीन है कि यह मेलबर्न के होटल में दिए गए खाने की वजह से हुआ.”

वैक्सीन के चलते हुआ विवाद

जोकोविच को 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए वीजा दिया गया था, लेकिन कोविड-19 वैक्सीन न लेने के कारण उनका वीजा कैंसिल कर दिया गया और उन्हें देश से बाहर निकाल दिया गया. निकाले जाने से पहले उन्हें मेलबर्न के एक होटल में हिरासत में रखा गया था. इसके बाद वापस सर्बिया भेज दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद

जोकोविच ने स्पष्ट किया कि इस घटना के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई लोगों से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, जिन ऑस्ट्रेलियाई लोगों से मैं मिला, वे मुझसे माफी मांगते रहे. वे अपनी सरकार के फैसले पर शर्मिंदा थे. अब सरकार बदल चुकी है और मेरा वीजा बहाल कर दिया गया है. मैं इसके लिए आभारी हूं.”

जोकोविच ने यह भी कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेलना और वहां रहना पसंद करते हैं. उन्होंने मेलबर्न में अपने अनुभव को याद करते हुए कहा, “ऑस्ट्रेलियन ओपन मेरे करियर का एक अहम हिस्सा है. मुझे वहां खेलना हमेशा अच्छा लगता है.”

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी पर संकट, तीन स्टेडियमों में नहीं हुआ काम पूरा, डेडलाइन भी हुई पार

विवाद के बाद 2023 में वापसी

2022 के विवाद के ठीक 12 महीने बाद जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोरदार वापसी की और खिताब जीतकर यह साबित किया कि वह टेनिस की दुनिया के बादशाह क्यों कहे जाते हैं. अब वह 2025 में अपने 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब और रिकॉर्ड-सेटिंग 25वें मेजर टाइटल के लिए मैदान में उतरेंगे. जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार गोल्ड मेडल भी अपने मान किया.

ज़रूर पढ़ें