LIVE: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगाठ, सीएम योगी ने अयोध्या पहुंचकर Ram Mandir में की पूजा
LIVE: आज अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ है. जिसे धूम धाम से मनाया जा रहा है. सबसे पहले रामलला की विशेष पूजा की गई. पंचामृत स्नान के बाद रामलला का श्रृंगार हुआ. जिसमें उन्हें पीतांबर वस्त्र पहनाए गए. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंच रामलला की पूजा की.
बता दें कि पहली वर्षगाठ पर देश के कई राज्यों से लोग रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं. राम मंदिर को विदेशी फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, आज 2 लाख भक्त रामलला का दर्शन करेंगे. प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर 11 से 13 जनवरी तक उत्सव होंगे. इन 3 दिनों में VIP दर्शन नहीं होंगे. आम दर्शन सुबह 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक जारी रहेंगे.
बिहार में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ गई है. पीके को बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने नोटिस भेजा है. BPSC ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजते हुए आयोग पर लगाए गए आरोप का साक्ष्य देने को कहा है. इसके साथ ही आयोग ने PK को वीडियो क्लिप भी भेजा है. जिसमें प्रशांत ने आयोग पर नौकरियों को एक से डेढ़ करोड़ में बेचने और हजार करोड़ से अधिक रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है.
BPSC ने PK को 7 दिन का समय दिया है. प्रशांत अगर 7 दिन में जवाब नहीं देते हैं तो आयोग आईटी अधिनियम सहित अन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई करेगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. पंजाब के AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई है. मिल रही जानकारी के लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हुई है.
58 वर्षीय आप विधायक को शुक्रवार रात 12 बजे परिवार के सदस्य दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिला आप अध्यक्ष शरणपाल सिंह मक्कड़ और पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने मौत की पुष्टि की है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…