AAP का दूल्हा या दुल्हन कौन? दिल्ली विधानसभा चुनाव में CM फेस को लेकर अनुराग ठाकुर का तंज
Delhi Election 2025: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर CM फेस को लेकर गंभीर तंज कसा. उन्होंने पूछा कि दूसरे से CM चेहरा पूछने वाली पार्टी पहले खुद बताए कि इस चुनाव में उसका CM पद का चेहरा कौन है. क्योंकि, अरविंद केजरीवाल तो जमानत पर हैं और वह किसी भी विधायी या प्रशासनिक काम में हस्तक्षेप नहीं कर सकते. लिहाजा, इस चुनाव का उनकी तरफ से दूल्हा या दुल्हन कौन होगा, पहले वो स्पष्ट करें.
अनुराग ठाकुर ने यह बात दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कहीं. ठाकुर ने शराब नीति में हुए घोटाले पर इस दौरान CAG (कैग) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चली AAP सरकार को भ्रष्ट सरकार बताया. उन्होंने आरोप लगाए कि केरीवाल के सीएम रहते 2026 करोड़ रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए.
अनुराग ठाकुर ने सीएम आतिशी से भी सवाल किए कि उन्होंने कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में टेबल क्यों नहीं किया. इसका मतलब साफ है कि आतिशी अरविंद केजरीवाल और अपनी सरकार को बचाने के लिए अपने भ्रष्टाचार को उजागर नहीं होने देना चाहती.
बीजेपी सांसद ने कहा कि शराब नीति घोटाले का किंगपिन अरविंद केजरीवाल हैं और जांच एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होने हैं, उसके पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी जबरदस्त प्रचार में खुद को झोंके हुए है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी के नेता बीजेपी पर CM चेहरे को लेकर सवाल पूछ रहे हैं… तो बीजेपी ने भी इस सवाल से बचते हुए उल्टा यही सवाल उनके पाले में डाल दिया है. AAP लगातार बीजेपी के “शीशमहल” के जवाब में “राजमहल” का नैरेटिव बनाने की कवायद में है. तो वहीं बीजेपी शीशमहल को लेकर बड़े स्तर पर अपने प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: शराब घोटाले से दिल्ली को हुआ 2000 करोड़ का नुकसान? CAG की लीक रिपोर्ट पर बीजेपी-AAP में घमासान
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया जिसमें शीशमहल के अलावा केजरीवाल सरकार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया है. इस गीत को बीजेपी संसद और लोक गायक मनोज तिवारी ने गाया है.
आम आदमी पार्टी पहले तमाम कार्ड चल चुकी है, जिसमें पुजारी एवं ग्रंथी सम्मान राशि, महिलाओं के लिए राशि, संजीवनी योजना और सनातन प्रकोष्ठ जैसी चर्चित घोषणाएं शामिल हैं. वहीं, अब इंतजार बीजेपी के संकल्प पत्र की है कि वो केजरीवाल के लोकलुभावन वादों को कैसे अपने संकल्प पत्र में काउंटर करती है. हालांकि, सूत्रों के हवाले से विस्तार न्यूज ने पहले ही बता दिया है कि बीजेपी आम जनता के लिए 300 यूनिट और मंदिर तथा गुरुद्वारे के लिए 500 यूनिट बिजली मुफ्त का वादा करने जा रही है. इसके अलावा महिलाओं को aap के मुकाबले ज्यादा सम्मान राशि देने की भी घोषणा कर सकती है. वहीं, फ्री में हर घर नल और जल भी मुहैया कराएगी.