20 जनवरी को Donald Trump की ताजपोशी, भारत की तरफ से एस जयशंकर होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

इस समारोह में जयशंकर के शामिल होने और उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है.
External Affairs Minister S Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर

Donald Trump: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे. टंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ लेंगे. विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रम्प-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर वह शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने अमेरिका जाएंगे.

इस यात्रा के दौरान जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उस अवसर पर अमेरिका आने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ भी बैठक करेंगे. इस समारोह में जयशंकर के शामिल होने और उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट

यह औपचारिक समारोह 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जो अमेरिकी कांग्रेस द्वारा ट्रम्प की इलेक्टोरल कॉलेज जीत को प्रमाणित किये जाने के लगभग दो सप्ताह बाद होगा.

कई विदेशी नेता भी समारोह में होंगे शामिल

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. इसमें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, ब्रिटेन की दक्षिणपंथी झुकाव वाली रिफॉर्म यूके पार्टी के प्रमुख निगेल फराज और जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवेआ शामिल हैं. वहीं इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी और एक दक्षिणपंथी फ्रांसीसी राजनीतिक पार्टी के एक नेता भी समारोह में शामिल हो सकते हैं.

इस समारोह के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी आमंत्रित किया गया है, हालांकि उनके समारोह में शामिल होने की आधिकारिक खबर अभी नहीं है. हो सकता है कि चीन अपना कोई राजदूत शपथ ग्रहण समारोह में भेज दे.

ज़रूर पढ़ें