कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया? जो BCCI के बने नए कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ से है ताल्लुक
BCCI: छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI के नए कोषाध्यक्ष बने. BCCI द्वारा बुलाई गई स्पेशल जनरल मीटिंग के दौरान प्रभतेज सिंह भाटिया की कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की पुष्टि की गई है. वह इस पद पर आशीष शेलार की जगह लेंगे.
प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के नए कोषाध्यक्ष
बता दें कि प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं. रायपुर में जन्मे प्रभतेज, प्रसिद्ध उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं. बलदेव सिंह भाटिया भी सीएससीएस के अध्यक्ष रह चुके हैं. अब BCCI ने उन्हे नया कोषाध्यक्ष बनाया है.
ये भी पढ़ें- CG News: कबीरधाम के बैगा परिवारों को राष्ट्रपति ने दिया विशेष न्योता, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल
कैबिनेट मंत्री बनने पर आशीष शेलार ने छोड़ा पद
BCCI के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पद मिलने के बाद कोषाध्यक्ष पद छोड़ दिया था. BCCI के नियमों के मुताबिक, बोर्ड का कोई भी पद खाली होने के 45 दिनों के भीतर उस पर नई नियुक्ति होनी अनिवार्य है. लिहाजा, शेलार के पद छोड़ने के बाद प्रभतेज सिंह भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था, जिन्हें आज मुंबई में आयोजित BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग में निर्विरोध नया कोषाध्यक्ष चुन लिया गया.