Weather Update: दिल्ली समेत यूपी-बिहार में कोहरे का अलर्ट, एमपी के इन हिस्सों में होगी बारिश, जानें पंजाब-हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ-साथ घना कोहरा छाया रहेगा
weather

मौसम समाचार

MP News: हिमालयी राज्यों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में तेज ठंड का दौर जारी है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली. इसके अलावा उत्तरी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR और यूपी में कोहरे के साथ-साथ तेज ठंड का दौर जारी है. राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है वहीं हरियाणा में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखने को मिलेगा.

मध्य प्रदेश: भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभागों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हुई. प्रदेश का सबसे कम तापमान मंडला में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 26 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. इससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. ग्वालियर-चंबल संभाग में कोहरे की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh की इस यूनिवर्सिटी में अब नहीं होगा ‘इंडिया’ शब्द का इस्तेमाल, कुलगुरु ने बताई ये वजह

छत्तीसगढ़: प्रदेश अगले दो दिन एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं सरगुजा संभाग में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा राज्य में आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री वृद्धि होगी. राज्य का सबसे कम तापमान बलरामपुर में 8.9 डिग्री और सबसे अधिक बीजापुर में 30.1 डिग्री दर्ज किया गया.

पंजाब-हरियाणा: दोनों राज्यों के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई. इसने ठंड को और बढ़ा दिया है. हरियाणा के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों के लिए कोल्ड डे की चेतावनी दी है. वहीं दोनों राज्यों के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहेगा. लोहड़ी के मौके पर मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

दिल्ली-NCR: रविवार को रीजन में हल्की बारिश हुई. इससे वायु गुणवत्ता में फर्क दिखाई दिया. AQI में सुधार देखने को मिला. कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने लाडली बहना की 20वीं किस्त जारी की, बोले- हर महीने लाडली बहनों का रक्षाबंधन मन रहा है

यूपी-बिहार: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ-साथ घना कोहरा छाया रहेगा और तापमान में कमी आएगी. बिहार के अधिकांश हिस्से में कोहरा होने की संभावना है. मौसम की बात करें तो शुष्क रहेगा. 12 जनवरी को सबसे कम तापमान रोहतास के डेहरी में 5 डिग्री दर्ज किया गया.

ज़रूर पढ़ें