CG News: OBC आरक्षण पर कांग्रेस का प्रदर्शन, अरुण साव बोले- भय, भ्रम और भ्रष्टाचार कांग्रेस का आधार है

CG News: नगरीय निकाय चुनाव के पहले जिला पंचायत में ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत ही रही है, वहीं आज कांग्रेस ने इसके विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि भय, भ्रम और भ्रष्टाचार इनका आधार रहा है.
CG News

डिप्टी सीएम अरुण साव

CG News: नगरीय निकाय चुनाव के पहले जिला पंचायत में ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत ही रही है, वहीं आज कांग्रेस ने इसके विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि भय, भ्रम और भ्रष्टाचार इनका आधार रहा है.

भय, भ्रम और भ्रष्टाचार कांग्रेस का आधार है – अरुण साव

कांग्रेस आज OBC आरक्षण पर प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है, इस पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार केवल जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कोई आरक्षण नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि भय, भ्रम और भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी का आधार रहा है. ये ना कानून पढ़ते हैं और न ही अध्ययन करते हैं. छत्तीसगढ़ में अव्यवस्था और अराजकता पैदा करना चाहता है. छत्तीसगढ़ की जनता भड़कावे में नहीं आएगी.

उन्होंने कहा कि मैंने कानून के तहत सारी बातें को बहुत स्पष्ट किया है. स्पष्ट करके यह बताया है कि यह जो आरक्षण की व्यवस्था है पूरी तरीके से संविधान के तहत हुई है. कांग्रेस पार्टी अगर इस आरक्षण व्यवस्था पर आंदोलन कर रही है. तो क्या नगर निगम में ओबीसी को मिले 30% से ज्यादा आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. भूपेश बघेल जी यह सर्वोच्च न्यायालय का फैसला 2021 और 2022 में आया है इसलिए यह स्थिति निर्मित हुई है.

ये भी पढ़ें- Ambikapur: 50 लाख की लागत से बने महामाया गेट पर सियासत, कांग्रेस के बाद BJP के मंत्री-विधायकों ने किया उद्घाटन

वकालत वाले सवाल पर भूपेश बघेल पर साधा निशाना

डिप्टी सीएम अरुण साव ने भूपेश बघेल द्वारा वकालत पर सवाल उठाए जाने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीति में यह बहुत ही निम्न स्तर की टिप्पणी है. इससे बचना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री बार-बार व्यक्तिगत रूप से मुझ पर टिप्पणी कर रहे हैं. मेरे वकालत पर प्रश्न उठना मेरे अवकालत के ज्ञान पर प्रश्न उठाना. यह स्टेट बर काउंसिल जिसने मुझे वकालत की डिग्री दी उस पर प्रश्न चिन्ह है. राज्य के लाखों अधिवक्ताओं का यह अपमान है.

ज़रूर पढ़ें