Maha Kumbh के बीच Air India की पहल, प्रयागराज के लिए डेली उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें किराया

Maha Kumbh 2025: सनातन धर्म के सबसे बड़े और भव्य आयोजन में हर कोई रंगना चाह रहा है. कोई अपने ऐशो आराम को त्याग कल्पवास में आ रहा है तो कोई इसके अपने तरफ से योगदान दे कर पुण्य कमाने में लगा हुआ है. एक तरफ जहां भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के लिए सैकड़ों ट्रेनें […]
Air India

दिल्‍ली और प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान Air India ने किया है

Maha Kumbh 2025: सनातन धर्म के सबसे बड़े और भव्य आयोजन में हर कोई रंगना चाह रहा है. कोई अपने ऐशो आराम को त्याग कल्पवास में आ रहा है तो कोई इसके अपने तरफ से योगदान दे कर पुण्य कमाने में लगा हुआ है. एक तरफ जहां भारतीय रेलवे ने प्रयागराज के लिए सैकड़ों ट्रेनें शुरू की है. अब एअर इंडिया (Air India) ने दुनिया के सबसे बड़े आध्‍यात्मिक समागम महाकुंभ मेला 2025 के लिए यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए दिल्‍ली और प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है.

एयर इंडिया की ये अस्‍थायी फ्लाइट्स 25 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक चलेंगी. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के संगम में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए पहुंचे रहे हैं. महाकुंभ के बीच संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस साल का आयोजन खासतौर से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार 144 साल बाद खगोलीय संयोग बन रहा है. ये इस बार 45 दिनों तक चलने वाला है. जिसमें 40 से 45 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के आने की उम्‍मीद है.

सिंगल फ्लाइट सर्विस प्रोवाइडर

एअर इंडिया शुरू की गई ये सेवाएं नई सेवा दिल्ली से प्रयागराज रूट पर सिंगल फुल-सर्विस फ्लाइट ऑप्शन देगी. जिससे यात्रियों को इकोनॉमी क्लास के साथ-साथ प्रीमियम केबिन का विकल्प भी दिया जाएगा.

प्रयागराज के लिए एअर इंडिया फ्लाइट का शेड्यूल

25 जनवरी -31 जनवरी 2025
एआई-2843: दिल्ली-प्रयागराज – प्रस्थान: 14:10, आगमन: 15:20
एआई-2844: प्रयागराज-दिल्ली – प्रस्थान: 16:00, आगमन: 17:10

1 फरवरी – 28 फरवरी 2025
एआई-843: दिल्ली-प्रयागराज – प्रस्थान: 13:00, आगमन: 14:10
एआई-844: प्रयागराज-दिल्ली – प्रस्थान: 14:50, आगमन: 16:00

प्रयागराज तक कितना किराया

दिल्‍ली से प्रयागराज के बीच वन-वे किराया 10 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक है.
अहमदाबाद से प्रयागराज के बीच में वन-वे का किराया 19000 रुपये से लेकर 35000 रुपये है.
चेन्‍नई से प्रयागराज के बीच का वन-वे का किराया 20,000 से लेकर 33,000 रुपये तक है.

यह भी पढ़ें: 7 दिनों में ही फीका पड़ा ओलंपिक मेडल, भारतीय खिलाड़ियों ने IOA से की शिकायत

यहां करें बुकिंग

प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स की बुकिंग एयर इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर शुरू हो चुकी है. महाकुंभ मेला आधिकारिक तौर पर पौष पूर्णिमा पर शंखनाद, भजन और ‘जय गंगा मैया’ के नारों के साथ शुरू हुआ.

45 हजार पुलिस तैनात

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर खास तैयारियां करवाई है. इस खास व्‍यवस्‍थाओं में 55 पुलिस स्टेशन, 45 हजार पुलिस कर्मी, 30 पंटून पुल और महाकुंभ नगर शामिल हैं, जो किसी भी समय एक करोड़ श्रद्धालुओं को समायोजित करने वाला एक अस्थायी शहर है.

ज़रूर पढ़ें