Narayanpur में 32 लाख के 4 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई बड़े हमले में रहे शामिल
नावेद (नारायणपुर)
Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को तीन दर्जन से अधिक घटनाओं में शामिल 32 लाख रुपये के 4 ईनामी नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर किया.
32 लाख ने 4 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति और “निया नार निया पुलिस” (हमारा गांव हमारी पुलिस) अभियान से प्रभावित होकर बड़े कैडर के माओवादी डीव्हीसीएम अरब उर्फ कमलेश, डीवीसीएम हेमलाल सहित पूर्व बस्तर डिवीज़न के 2 माओवादियों रंजित पीपीसीएम और काजल पीपीसीएम ने किया सरेंडर किया है.
ये भी पढ़ें- CG News: लखमा की गिरफ़्तारी पर भूपेश बघेल का बयान, बोले- ये कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश
ताड़मेटला के नरसंहार में शामिल था नक्सली कमलेश
आत्मसमर्पित माओवादी अरब उर्फ कमलेश, 06 अप्रैल 2010 में सुकमा ताड़मेटला घटना में 76 जवान शहीद की घटना में शामिल रहा, आत्मसमर्पित माओवादी डीवीसीएम हेमलाल, अमदई एरिया कमिटी सचिव वर्ष 2021 के बुकिन्नतोर आईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल था जिसमे 05 जवान शहीद हुए थे. आत्मसमर्पित माओवादी अर्जुन उर्फ रंजित 2018 की इरपानार एम्बुश की घटना में शामिल रहा था जिसमे 5 जवान शहीद हुए थे.